News

Odisha Gramya Bank Money Deposited In Accounts Queue To Withdraw Thousand Of Rupees


Odisha Bank: ओडिशा से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, केंद्रपाड़ा जिले के ओडिशा ग्राम्य बैंक में उस वक्त भारी भीड़ देखी गई जब अज्ञात स्रोतों से कई ग्राहकों के बैंक खातों में पैसे जमा होने का संदेश मिला. बैंक कस्टमर्स को उनके मोबाइल फोन पर 10,000 रुपये से लेकर 70,000 रुपये तक की राशि क्रेडिट होने का मैसेज आया, जिसके बाद सब हैरान रह गए.

कई ग्राहक यह जानने के लिए बैंक पहुंचे कि उनके खाते में पैसे किसने जमा किए, जबकि अन्य लोग अपने खाते से नकदी निकालते दिखे. वहीं दूसरी ओर चौंकाने वाली बात तो यह है कि बैंक को भी यह नहीं पता है कि आखिर ये पैसे कहां से आए हैं.

क्या है पूरा मामला

सुदर्शन साहू नाम के एक ग्राहक ने कहा कि मैं यह जानने के बाद बैंक आया था कि मेरे और अन्य लोगों के खाते में कुछ राशि जमा की गई है. मुझे नहीं पता कि पैसे किसने भेजे. जैसे ही अन्य लोगों ने 10,000 रुपये निकाले, मैं भी पैसे निकालने आया. ग्राहकों के खातों में जमा राशि को लेकर न सिर्फ ग्राहक बल्कि बैंक अधिकारी भी असमंजस में हैं. 

‘यह कैसे हुआ…हमें नहीं पता..’

शाखा प्रबंधक प्रताप प्रधान ने कहा कि हमारे कुछ ग्राहकों को 2,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक मिले हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि यह किस स्रोत से बैंक खातों में जमा किया गया है. हमने पाया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा से कुछ पैसा क्रेडिट किया गया है. यह कैसे हुआ, हमें नहीं पता. प्रधान के मुताबिक शाखा में करीब 200 से 250 लोग पैसे निकालने आये थे. मैंने कुछ ग्राहकों को 60,000 रुपये से 80,000 रुपये का क्रेडिट भी देखा था. प्रधान ने कहा, हमें पैसे के क्रेडिट के बारे में कोई जानकारी नहीं है और हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:-

G20 Summit 2023 Live: जी20 शिखर सम्मेलन का आगाज, पीएम मोदी पहुंचे भारत मंडपम, चीन के साथ नहीं होगी द्विपक्षीय बातचीत 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *