Fashion

Bageshwar Bypoll Result National President JP Nadda Praised CM Pushkar Singh Dhami And State President Mahendra Bhatt


Bageshwar Bypoll Result: उत्तराखंड में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को हराकर राज्य में बीजेपी की मजबूत पकड़ का उदाहरण पेश किया है. वहीं इस जीत पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष ने बागेश्वर जीत पर ट्वीट करके प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सीएम पुष्कर सिंह धामी को बधाई देते हुए जीत पर पीठ थपथपाई है.

लोकसभा चुनाव से पहले उपचुनाव में मिली जीत से बीजेपी संगठन काफी खुश नजर आ रहा है. जीत के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने इसे स्वर्गीय चंदन रामदास के कामों और सीएम धामी सरकार की विकास नीति और डबल इंजन की सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर बताया है. पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं संग जीत का जश्न मनाते हुए प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने इसे 2024 लोकसभा चुनाव के लिए शुभ बताते हुए सभी सीट जीतने का दावा किया है.

भट्ट ने जताया जनता का आभार

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए जीत के लिए बागेश्वर की जनता का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने इस जीत को स्वर्गीय चंदन रामदास के क्षेत्रीय विकास के लिए दिए अमूल्य योगदान पर स्थानीय जनता की श्रद्धांजलि बताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में बागेश्वर के साथ समूचे उत्तराखंड के विकास के कामों पर जनता ने अपना विश्वास जताया है. 

उन्होंने भरोसा दिलाया कि हमारी विजयी प्रत्याशी पार्वती दास के नेतृत्व में स्वर्गीय चंदन रामदास के क्षेत्रीय विकास को लेकर अधूरे सपनों को पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बागेश्वर में बीजेपी की लगतार पांचवी जीत दर्शाती है की बीजेपी के प्रति उत्तराखण्ड की जनता का विश्वास लगातार बढ़ता जा रहा है.

कांग्रेस पर लगाया आरोप 

महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस को लेकर मीडिया के सवालों का ज़बाब देते हुए कहा कि कांग्रेस ने धनबल को देखकर अंतिम समय में बाहरी प्रत्याशी को टिकट दिया था. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर बड़ी मात्रा में पैसों से वोट खरीदने और भ्रामक खबरें फैलाकर मतदाताओं को बरगलाने की कोशिश का आरोप लगाया. भट्ट का कहना है कि इन सबके बावजूद बागेश्वर की महान जनता ने उसे सिरे से नकार दिया. 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि ये जीत हमारा मनोबल बढ़ाने वाली है. बावजूद इसके इस जीत का विश्लेषण कर पार्टी आगे अधिक शक्ति व सक्रियता से आगे बढ़ेगी. उन्होंने इस जीत को शुभ संकेत बताते हुए 2024 लोकसभा चुनावों में पांचों सीट जीतने का दावा किया है.

इसे भी पढ़ें:
Dehradun: CM धामी ने हरिपुर के यमुना घाट का किया शिलान्यास, कहा- विकास के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाएगी सरकार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *