News

G20 Summit 2023 India PM Modi Hold Meetings With Joe Biden, Sheikh Hasina And Pravind Kumar, Rishi Sunak Italy PM And Other Leaders Arrived In Delhi


G20 Summit India: जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए देश की राजधानी दिल्ली सजकर तैयार हो चुकी है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden), ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार (8 सितंबर) को दिल्ली पहुंचे. सम्मेलन का आयोजन 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में किया जाएगा. 

सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे कुछ मेहमानों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय बैठक भी की. इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ शामिल रहे. 

पीएम मोदी और जो बाइडेन की बैठक

दिल्ली एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति जो बाइडेन का स्वागत केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने किया. इसके बाद बाइडेन देर शाम प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पीएम आवास पर पहुंचे. जहां प्रधानमंत्री मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय वार्ता में दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने पर केंद्रित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. 

प्रधानमंत्री ने बताया क्या चर्चा हुई

पीएम मोदी ने मीटिंग के बाद एक्स पर पोस्ट कर कहा, “राष्ट्रपति बाइडेन का 7, लोक कल्याण मार्ग पर स्वागत करके प्रसन्नता हुई. हमारी मुलाकात बेहद सार्थक रही. हमने कई विषयों पर चर्चा की, जिससे भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और लोगों के बीच संबंधों को मजबूती मिलेगी. भारत-अमेरिका के बीच मित्रता वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती रहेगी.” 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि दोनों नेताओं की वार्ता में व्यापक मुद्दे शामिल रहे और इससे भारत और अमेरिका के बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे. वहीं, व्हाइट हाउस ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत और अमेरिका के बीच घनिष्ठ और स्थायी साझेदारी की पुष्टि करते हुए आज राष्ट्रपति जो बाइडेन का भारत में स्वागत किया. नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की जून 2023 की ऐतिहासिक वाशिंगटन यात्रा की अभूतपूर्व उपलब्धियों को लागू करने के लिए चल रही पर्याप्त प्रगति के लिए अपनी सराहना व्यक्त की. 

मॉरीशस के पीएम के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की

इससे पहले दिन में पीएम मोदी ने द्विपक्षीय बैठक में मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ से बातचीत की और ग्लोबल साउथ की आवाज आगे बढ़ाने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई. इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और मेरी बहुत अच्छी मुलाकात हुई. 

“भारत-मॉरीशस के संबंधों के लिए विशेष वर्ष”

उन्होंने आगे कहा कि यह भारत-मॉरीशस के संबंधों के लिए विशेष वर्ष है, क्योंकि हमारे कूटनीतिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे हुए हैं. हमने अवसंरचना, फिनटेक, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर विचार-विमर्श किया. ग्लोबल साउथ की आवाज आगे बढ़ाने की भारत की प्रतिबद्धता भी दोहराई. 

बांग्लादेश की पीएम के साथ भी की बैठक

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय सहयोग में विविधता लाने पर बातचीत की और कनेक्टिविटी (संपर्क) और वाणिज्यिक संपर्क जैसे मुद्दों पर चर्चा की. एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ सार्थक विचार-विमर्श किया. 

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

पीएम मोदी ने कहा, “पिछले नौ वर्षों में भारत-बांग्लादेश संबंधों में प्रगति बहुत सुखद रही है. कनेक्टिविटी, वाणिज्यिक जुड़ाव समेत अन्य मुद्दों पर हमारी बातचीत हुई.” पीएमओ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय सहयोग में विविधता लाने पर प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ सार्थक बातचीत की. वे कनेक्टिविटी, संस्कृति, लोगों के आपसी संपर्क सहित कई क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर सहमत हुए. 

जी-20 समिट के लिए ये नेता पहुंचे दिल्ली

इन तीन नेताओं के अलावा शुक्रवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज, कोमोरोस के राष्ट्रपति और अफ़्रीकी संघ के अध्यक्ष अजाली असौमानी, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भी दिल्ली पहुंचे और उनका शानदार स्वागत किया गया. 

इनके अलावा ओमान के उप प्रधानमंत्री सैय्यद फहद बिन महमूद अल सैद, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा, चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग, वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो भी दिल्ली पहुंचे. 

तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे भी शुक्रवार के दिल्ली पहुंचे. 

पीएम मोदी करेंगे 15 द्विपक्षीय बैठकें

पीएम मोदी अगले दो दिनों में 15 द्विपक्षीय बैठकें करने वाले हैं. प्रधानमंत्री ने पहले कहा था कि ये बैठकें विभिन्न देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा का और विकास सहयोग को और मजबूत करने का अवसर प्रदान करेंगी. 

पीएम मोदी शनिवार को ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों के अलावा जी-20 के सत्रों में शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार, रविवार को वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ दोपहर के भोजन पर बैठक करेंगे. 

किन मुद्दों पर है ध्यान

जी-20 नेता दिल्ली में नौ और 10 सितंबर को समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे. भारत वर्तमान जी-20 अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. जी-20 अध्यक्ष के रूप में भारत समावेशी विकास, डिजिटल नवाचार, जलवायु लचीलापन और न्यायसंगत वैश्विक स्वास्थ्य पहुंच जैसे विभिन्न मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. 

जी-20 में ये देश शामिल

समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं. इस साल भारत ने बांग्लादेश, मिस्र, नीदरलैंड, मॉरीशस, नाइजीरिया, सिंगापुर, स्पेन, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर आमंत्रित किया है.

ये भी पढ़ें- 

दिल्ली पहुंचे संयुक्त राष्ट्र के महासचिव, आतंकवाद और UNSC में भारत की सदस्यता पर क्या कुछ बोले?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *