Sports

US President Joe Biden Lands In Delhi For The G-20 Summit PM Narendra Modi Bilatral Meeting – G20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन दिल्ली पहुंचे, PM मोदी से करेंगे द्विपक्षीय बात



नई दिल्ली:

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) G20 समिट (G20 Summit in India) में हिस्सा लेने भारत पहुंच गए हैं. ये बाइडन का पहला भारत (US President Joe Biden India Visit) दौरा है. वो 3 दिन तक भारत में रहेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति को एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने रिसीव किया. बाइडेन ने इसके बाद अमेरिकी एम्बेसडर एरिक गार्सेटी और उनकी बेटी से मुलाकात की. अमेरिकी राष्ट्रपति थोड़ी देर में PM आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. (G20 Summit से जुड़ी पल-पल की खबर के लिए यहां क्लिक करे)

यह भी पढ़ें

बाइडेन भारत आने वाले अमेरिका के 8वें राष्ट्रपति हैं. खास बात ये है कि भारत की आजादी के शुरुआती 50 साल में केवल 3 अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के दौरे पर आए थे. वहीं, पिछले 23 सालों में ये किसी अमेरिकी राष्ट्रपति का छठा दौरा है.

अमेरिका के NSA जेक सुलिवन ने बताया कि दोनों देशों के बीच सिविल न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरों पर समझौता हो सकता है. दोनों देशों के बीच GE जेट इंजन डील पर भी बात आगे बढ़ सकती है.

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन जंग पर बातचीत होगी. इस दौरान इकोनॉमिक और सोशल लेवल पर जंग के असर को कम करने पर चर्चा की जाएगी. मोदी-बाइडेन गरीबी से लड़ने के लिए वर्ल्ड बैंक सहित दूसरे मल्टीलेटरल डेवलपमेंट बैंक की क्षमता बढ़ाने और कई दूसरे वैश्विक चुनौतियों पर भी बात करेंगे.

G20 समिट के लिए 9 सितंबर का शेड्यूल

सुबह 9:30- भारत मंडपम पर मेहमान जुटेंगे. पीएम मोदी के साथ वेलकम फोटोग्राफी होगी. लीडर्स लाउंज में मुलाकात होगी.

सुबह 10:30 बजे- समिट हॉल में वन अर्थ पर पहला सेशन होगा. इसके बाद लंच रखा गया है.

दोपहर 1:30 बजे- मेहमानों की द्विपक्षीय मुलाकात होगी.

दोपहर 3:00 बजे- समिट हॉल में वन फैमिली पर दूसरा सेशन. मेहमान होटल लौटेंगे.
शाम 7:00 बजे- डिनर होगा. उससे पहले वेलकम फोटोग्राफी होगी.
रात 8:00 बजे- डिनर के दौरान चर्चा.
रात 9:10 बजे- लीडर्स लाउंज में मेहमान जुटेंगे और यहां से होटल वापस लौटेंगे.

G20 समिट के लिए 10 सितंबर का शेड्यूल
सुबह 8:15 बजे- राजघाट पर मेहमानों का आगमन. यहां बने लीडर्स लाउंज में पीस वॉल पर दस्तखत करेंगे.
सुबह 9:00 बजे- महात्मा गांधी की समाधि पर मेहमान श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे. इसके बाद भक्ति गीतों का आयोजन किया जाएगा.
सुबह 9:20 बजे- मेहमान भारत मंडपम पहुंचेंगे. 
सुबह 10:15 बजे- साउथ प्लाजा में पौधारोपण समारोह होगा.
सुबह 10:30 बजे- समिट हॉल में वन फ्यूचर पर तीसरा सेशन होगा. इसके बाद नई दिल्ली मेनिफेस्टो का ऐलान होगा. समिट का समापन होगा और अध्यक्षता का ट्रांसफर होगा.
दोपहर 12:30 बजे- द्विपक्षीय मुलाकातें और मेहमानों की वापसी होगी.


 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *