Israeli Officer Liked Indian Sweets, After Seeing Laddu-jalebi He Said – Mind Blowing! – इज़राइली अधिकारी को अच्छी लगी भारतीय मिठाई, लड्डू-जलेबी देख बोले
भारत में कई तरह की मिठाइयां होती हैं. हम भारतीय तो इसके दीवाने हैं ही, विदेशी भी खुद को इन्हें खाने से रोक नहीं पाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि इज़रायल के प्रवक्ता एक भारतीय मिठाई दुकान के पास मौजूद हैं. उन्हें भारतीय मिठाइयां काफी भा रही हैं. उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- मुझे भारतीय मिठाइयों से बेहद लगाव है. लड्डू और जलेबी की तस्वीर देखने के बाद उनका मन खाने को ललच रहा है. इस तस्वीर पर लोग काफी ज्यादा रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
तस्वीर देखें
“I experienced pure bliss today (literally)! 🌟 #IndianSweetSupremacy
As a devoted foodie with an insatiable sweet tooth, I found my way to this delightful shop. The Jalebi and Laddu I savored? Absolutely mind-blowing! 😋
Now, I’m on a quest for more delectable Indian sweets.… pic.twitter.com/cKI852SWA3
— Guy Nir (@GuyNirIL) September 6, 2023
तस्वीर में देखा जा सकता है इज़राइयली प्रवक्ता Guy Nir एक मिठाई दुकान के पास मौजूद हैं. इस दुकान में कई तरह की मिठाइयां देखी जा रही हैं. इन मिठाइयों को देखने के बाद उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है. तस्वीर में उन्होंने लिखा है- बहुत ही शानदार. भारतीय मिठाइयां बहुत ही प्यारी होती हैं. इन्हें खाने के बाद दिल खुश हो जाता है.
वायरल हो रही इस तस्वीर को 4 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं, वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारी तस्वीर है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भारतीय मिठाइयों के बारे में आपने अच्छा अध्ययन किया है.