Jawan Shahrukh Khan Fans Collected Out Side Mumbai Theatre At 3 Am To Celebrate The Release
नई दिल्ली:
साल 2023 को अगर शाहरुख खान का साल कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. शुरुआत में उन्होंने पठान से धूम मचाई और अब जवान के साथ पब्लिक के बीच आए हैं. इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही लोगों में खासी एक्साइटमेंट थी और अब जब रिलीज हुई है तो लोग इस मौके को खास बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. मुंबई के बांद्रा वेस्ट के गेइटी गैलेक्सी में सुबह तीन बजे से फैन्स इकट्ठा हो चुके थे और जश्न की तैयारियां चल रही थीं. धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती ही जा रही थी. कई लोग ऐसे थे जो शाहरुख खान की तस्वीर वाली टीशर्ट पहने दिख रहे थे.
यह भी पढ़ें
शाहरुख खान के फैन क्लब Srk universe और Srk Club सुबह 5 बजे से थियेटर के बाहर ढोल-ताशों के साथ माहौल बनाए हुए थे. ये टीमें अपनी तैयारी के लिए सुबह तीन बजे पहुंच गई थीं और तभी से सब इस मौके को खास बनाने में जुटे हुए थे.
इसके अलावा कई जगह फैन्स दही हांडी भी करते दिखे. किंग खान की फिल्म जन्माष्टमी की मौके पर आई थी. ऐसे में इस मौके को खास बनाने के लिए फैन्स ने दही हांडी करने की प्लानिंग की. उनका प्रोसेस तो पूरा सेम था लेकिन आखिर में दही की हांडी फोड़ने की जगह एक झंड़ा लहराया गया.
SRK has got not just fans, He has devotees….. Insane craze#Jawanpic.twitter.com/au98BSEP6I
— SOLDIER ♕ (@iSoldier___) September 7, 2023
बता दें कि जवान दुनियाभर में दस हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. वहीं पठान भारत में 5500 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी और बाहर 2700 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. अब देखना होगा कि ये फिल्म कमाई के मामले में किस किस को पीछे छोड़ती है.