News

G20: What Is A Double Decker Food Bus How The Double Decker Food Bus Is Preparing Special Dishes For The Guests – G20: क्या है डबल डेकर फूड बस? मेहमानों के लिए कैसे ख़ास व्यंजन तैयार कर रहा है डबल डेकर फूड बस



नई दिल्ली:

जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर देश की राजधानी में हर तरफ तैयारी की गई है. सरकार की तरफ से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 20 देशों के नेता और मेहमान इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं. जी 20 के आयोजन के मद्देनजर एक डबल डेकर फूड बस भी लॉन्च की गई है. जी20 को लेकर सरकार के साथ-साथ आम लोगों की तरफ से भी तैयारी हुई है.  एक डबल डेकर फूड बस का निर्माण किया गया है. इस बस में  स्ट्रीटफूड लोगों को खिलाया जाएगा. इसे अलग तौर पर डिजाइन किया गया है. इसमें भारत के साथ-साथ कई देशों के फूड लोगों को मिलेंगे. 

यह भी पढ़ें

गौरतलब है कि  जी-20 शिखर सम्मेलन में आने वाले राष्ट्राध्यक्षों और अन्य अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के स्वागत के लिए देश की राजधानी दिल्ली पूरी तरह से तैयार है.   इन नेताओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली के एक बड़े इलाके को छावनी में बदल दिया गया है. ड्रोन और हैलिकॉप्टरों से कई जगहों की हवाई निगरानी की जा रही है.

एक लाख 30 हज़ार जवानों को कई स्तर की सुरक्षा में तैनात किया गया है. कई देशों के प्रतिनिधिमंडल आने शुरू हो चुके हैं जिन्हें दिल्ली के अलग अलग पांच सितारा होटलों मे ठहराया जा रहा है. दिल्ली की सड़कों को नए सिरे से चमका दिया गया है. सड़कों के किनारों पर हज़ारों गुलदस्ते लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *