Fashion

Punjab University Election Result Congress NSUI Jatinder Singh Wins President Post


Punjab University Election: पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने जीत हासिल की. एनएसयूआई के जतिंदर सिंह नए छात्र संघ अध्यक्ष बने हैं. पिछले साल एबीवीपी से आए सीवाईएसएस के आयुष खटकर ने एबीवीपी के हरीश गुर्जर को 660 वोटों से हराया था. साथ (Sath) नामक संगठन की रणमीकजोत कौर वाइस प्रेसिडेंट बनी हैं जबकि जन नायक जनता पार्टी के छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (आईएनएसओ) के दीपक गोयत सचिव चुने गए हैं. पंजाब यूनिवर्सिटी हेल्पिंग हैंड (पीयूएचएच) के गौरव चहल ज्वाइंट सेक्रेटरी चुने गए हैं.

चार सदस्यीय पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस छात्र परिषद के लिए मतदान बुधवार को 1,200 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती के बीच शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ था. 21 उम्मीदवार मैदान में थे. कुल 320 मतपेटियों के साथ 170 मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गई थी. पंजाब विश्वविद्यालय छात्र संघ (पीयूएसयू), पंजाब विश्वविद्यालय छात्र संगठन (एसओपीयू), भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई), अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (आईएनएसओ) छात्र संघ के चुनावी मैदान में थी.

Punjab News: पंजाब में BJP की बड़ी कार्रवाई, पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते ये चार नेता निष्कासित

अध्यक्ष के शीर्ष पद के लिए नौ उम्मीदवार और उपाध्यक्ष, सचिव तथा संयुक्त सचिव पदों के लिए चार-चार उम्मीदवार मैदान में थे. दविंदर पाल सिंह (पूसा), दिव्यांश ठाकुर (छात्र युवा संघर्ष समिति या सीवाईएसएस), जतिंदर सिंह (एनएसयूआई), कुलदीप सिंह (हरियाणा स्टूडेंट्स एसोसिएशन), मनिका छाबड़ा (पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन ललकार), प्रतीक कुमार (स्टूडेंट्स फॉर सोसाइटी), राकेश देशवाल (एबीवीपी), सक्षम सिंह (स्वतंत्र) और युवराज गर्ग (भारतीय छात्र संगठन) शीर्ष पद के लिए मैदान में थे. 

चारों पदों के लिए कुल 110 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. चुनाव से पहले तीन गठबंधन उभर कर सामने आए. सीवाईएसएस ने हिमाचल छात्र संघ (एचआईएमएसयू) से हाथ मिलाया. आईएनएसओ ने एसओआई और हिमाचल प्रदेश छात्र संघ के साथ गठबंधन किया, जबकि पंजाब यूनिवर्सिटी हेल्पिंग हैंड्स (पीयूएचएच) ने एबीवीपी के साथ गठबंधन किया.

पिछले साल एनएसयूआई दो पदों पर कब्जा करने में कामयाब रही थी, जिसमें हर्षदीप सिंह बाथ को उपाध्यक्ष और मनीष बूरा को संयुक्त सचिव चुना गया था. सचिव पद एबीवीपी के नेतृत्व वाले गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार प्रवेश बिश्नोई को मिला था. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *