Mumbai Police Played Bella Ciao Tune On The Middle Of The Road Such Was The Reaction Of The Onlookers
नेटफ्लिक्स की फेमस वेब सीरीज Money Heist का फेमस गाना Bella Ciao तो आपको याद ही होगा. ये इटेलियन लोक गीत इस वेब सीरीज के बाद घर-घर में फेमस हो गया था. मनी हाइस्ट को रिलीज हुए लंबा अरसा हो चुका है, लेकिन Bella Ciao की धुन अब तक लोग नहीं भूले हैं. अक्सर संगीत प्रेमी इस गाने को अपने अपने तरीके से रचते हैं और सोशल मीडिया पर पेश करते रहते हैं. इस मामले में मुंबई पुलिस भी पीछे नहीं है, जिन्होंने इस गाने को बेहतरीन अंदाज में पेश किया है.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
Mumbaikars!.
Pl enjoy,, Our police band performing for you!!Dates: 20-21, 27-28 May and dt. 03, 04 June 2023#KhakiStudio#Weekendpic.twitter.com/MRDSHOYcdM
— पोलीस आयुक्त, बृहन्मुंबई – CP Mumbai Police (@CPMumbaiPolice) May 21, 2023
मुंबई पुलिस का Bella Ciao
आमतौर पर वर्दीधारियों को देखकर यही लगता है कि, वो एक सख्त सा अफसर या कर्मचारी होंगे, जो जरा सी गलती होने पर बख्शेगे नहीं. वर्दी में उन्हें हमेशा तना हुआ देखकर ये तो कोई यकीन ही नहीं कर सकता कि, सुर और साजों से उनका कुछ लेना देना होगा, लेकिन मुंबई पुलिस ने ऐसी हर सोच को गलत साबित कर दिया है और जता दिया है कि, पुलिस वालों के सीने में न सिर्फ दिल होता है, बल्कि उसमें सात सुरों के तार भी होते हैं, जो जिंदगी के संगीत से उन्हें जोड़ कर रखते हैं. आपको यकीन न हो तो बृहन्मुंबई पुलिस आयुक्त के ट्विटर हैंडल से शेयर हुए इस वीडियो को देख सकते हैं, जिसमें पुलिस बैंड के सदस्य Bella ciao की धुन बजा रहे हैं.
तारीफ करते नहीं थक रहे लोग
पुलिस वालों के बैंड की इस शानदार परफॉर्मेंस को देखकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ये मुंबई पुलिस की टीम की आउटस्टेंडिंग परफॉर्मेंस हैं. इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं. एक यूजर ने कमेंट किया कि, ये बहुत ही शानदार टैलेंट है. एक यूजर ने लिखा कि, इसके सोशल मीडिया पर शेयर होने की वजह से पूरा देश इसका लुत्फ उठा पा रहा है. खबर लिखे जाने तक मुंबई पुलिस की लाजवाब परफॉर्मेंस को 57.9K व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी देखें- Couple Spotting: एयरपोर्ट पर दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा