Vijay Deverakonda In Trouble After Distribute One Crore To Fans Now Distributors Demanded Money For Loss Incurred In World Famous Lovers
समांथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की ताजा ताजा रिलीज हुई फिल्म खुशी, बॉक्स ऑफिस पर वाकई खुशियों का एहसास लेकर आई है. जिसके बाद विजय देवरकोंडा ने एक बड़ा ऐलान कर दिया था. अब वही ऐलान उन पर भारी पड़ रहा है. उनका ऐलान सुनकर फिल्म प्रोड्यूसर ने उनके सामने बड़ी डिमांड रख दी है. ये डिमांड एक पुराने नुकसान से जुड़ी है, जिसकी भरपाई की डिमांड एक बार फिर शुरु हो गई. इधर विजय देवरकोंडा ने अपनी दरियादिली दिखाने की कोशिश शुरू की और उधर घाटा झेल रहे प्रोड्यूसर ने एक नया पोस्ट उनके नाम कर दिया.
After #Varisu Kerala distributor sending letter to Joseph Vijay to compensate the crores of loss.
Now, #WorldFamousLover distributor has sent a post to Vijay Deverakonda to compensate his ₹8 cr loss.
||#Kushi|#VijayDeverakonda|| pic.twitter.com/SGGpK7UJZo
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) September 5, 2023
नुकसान की भरपाई
प्रोड्यूसर्स की ये डिमांड तब सामने आई जब विजय देवरकोंडा ने ये ऐलान किया कि वो खुशी की कामयाबी के बाद देवरा परिवारों को एक एक लाख रु. बांटेंगे. इस तरह वो एक करोड़ रु. दान करेंगे. इस ऐलान के सामने आते ही अभिषेक पिक्चर्स नाम के ट्विटर हैंडल ने उनके नाम एक अर्जी लिखी, जिसमें उन्होंने देवरकोंडा को संबोधित करते हुए लिखा कि #worldfamouslover फिल्म के डिस्ट्रिब्यूशन से हमें आठ करोड़ का नुकसान हुआ है. लेकिन इस बारे में कोई नहीं सुन रहा. अब जब आप एक करोड़ रुपये दान कर रहे हैं तो बड़ा दिल दिखाते हुए हमारे एक्जीबिटर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स की फैमिली को भी सेव करें.
विजय देवरकोंडा की फिल्म से हुआ नुकसान
ये सारा मामला विजय देवरकोंडा ही नहीं बल्कि थलापति विजय की फिल्म से जुड़ा है. इस संबंध में फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजय बालन ने ट्वीट कर जानकारी दी है. उनके ट्वीट के मुताबिक वारिसू मूवी के बाद केरल के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने करोड़ों रुपये के कंपनसेशन के लिए जोसफ विजय यानी कि थलापति विजय को लेटर लिखा था. अब वर्ल्ड फेमस लवर के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने विजय देवरकोंडा को लेटर लिख कर 8 करोड़ के नुकसान की भरपाई की मांग की है.