Nitish Kumar Party JDU Came In Action Mode For Lok Sabha Elections 2024 Meeting Will Held On 11 And 12 September Ann
पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार विपक्षी दलों की बैठकें हो रही हैं. पटना, बेंगलुरु और मुंबई में बैठक हो चुकी है. अब बिहार में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी अपनी ओर से पूरी तैयारी शुरू करने जा रही है. इसके लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार होने लगी है. शुरुआती प्लान में बैठक शामिल है. दो दिनों की बैठक होगी. सीएम नीतीश कुमार जेडीयू नेताओं के साथ बैठक करेंगे. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने बुधवार (6 सितंबर) को इसकी जानकारी दी.
बताया जाता है कि चुनावी तैयारियों को लेकर सीएम नीतीश कुमार समीक्षा करेंगे. इसके लिए 11 और 12 सितंबर को बैठक होगी. 1 अणे मार्ग स्थित सीएम आवास में यह बैठक होगी. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी के कार्यकर्ताओं से या पार्टी के नेताओं से लगातार मिलते रहे हैं. संवाद स्थापित करते रहे हैं. यह तो रूटीन वर्क है.
उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारे जितने भी जिलाध्यक्ष हैं और प्रमंडल प्रभारी हैं उनके साथ 11 सितंबर को बैठक होने वाली है. 12 सितंबर को प्रखंड अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी के साथ बैठक होगी. तमाम साथी से नीतीश कुमार मिलेंगे और रूबरू होंगे. संगठन को मजबूत और धारदार बनाने के लिए जो होगा वो करेंगे.
महत्वपूर्ण बिंदुओं पर होगी बात: उमेश कुशवाहा
एक सवाल के जवाब में कहा कि 2024 की तैयारी तो हम लोग कर रहे हैं. सीएम नीतीश ने जो संकल्प लिया है ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’ इसी अभियान को आगे तेज करने के सिलसिले में और साथ ही संगठन की कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बात होगी. इस बैठक में सीट शेयरिंग आदि पर बात होगी? इस पर कहा कि नहीं, प्रखंड या जिलाध्यक्ष की बैठक में ये सब बातें नहीं होती हैं.
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर उमेश कुशवाहा ने कहा कि सीमांचल आए थे उनकी कुर्सी खाली थी. वहां पर महागठबंधन की बैठक एतिहासिक हुई. उनका खेल खत्म हो गया है. हम अपनी पार्टी के हिसाब से काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- केंद्र पर भड़के ललन सिंह- ‘यह लोग चाहते हैं देश का इतिहास बापू के नाम से हटाकर नरेंद्र मोदी के नाम से कर दें’