Sports

Janmashtami 2023 : How To Make Kanha Jhula At Home – Janmashtami 2023 Jhula : जन्माष्टमी पर बाल गोपाल का करना है खास स्वागत तो घर पर इस तरह मिनटों में तैयार कर लें पालना, जरूर प्रसन्न होंगे कान्हा


Janmashtami 2023 jhula : जन्माष्टमी पर बाल गोपाल का करना है खास स्वागत तो घर पर इस तरह मिनटों में तैयार कर लें पालना, जरूर प्रसन्न होंगे कान्हा

Janmashtami 2023 : आइए देखते हैं कैसे बना सकते हैं कान्हा के लिए सुंदर सा झूला.

How To Make Janmashtami Jhoola At Home: जन्माष्टमी (Janmashtami) करीब आ रही है और श्रीकृष्ण के भक्त उनके जन्मोत्सव की तैयारियों में जुट गए हैं. इस अवसर पर भक्त श्रीकृष्ण झांकी और झूले की सजावट करते हैं. बहुत से लोग बने बनाए झूलों (Janmashtami jula) का उपयोग करते हैं लेकिन भक्तों को भगवान के लिए खुद झूला बनाना और उसे तरह तरह से सजाना बहुत पसंद आता है. इंस्टाग्राम पर cozyyylilcorner अकाउंट से श्रीकृष्ण के लिए DIY के जरिए आकर्षक झूला ( jula DIY) तैयार करने का वीडियो शेयर किया गया है. आइए देखते हैं कैसे बना सकते हैं कान्हा के लिए सुंदर सा झूला.

यह भी पढ़ें

अगर आपको भी है जन्माष्टमी की तारीख को लेकर संशय हो रहा है तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं एक्सपर्ट इस बारे में

आज या कल कब मनाई जा रही है जन्माष्टमी, इस तरह कर सकते हैं बाल गोपाल की पूजा 

कान्हा के लिए खुद इस तरह बनाकर सजाएं झूला Make and decorate a Jhoola for Kanha yourself

झूला बनाने के लिए लगेंगे ये समान  

  • दो छोटे साइज के गमले
  • पीवीसी पाइप के टुकड़े
  • एक मिट्‌टी का बर्तन
  • रस्सी
  • मोती
  • सजावट के लिए फूल और गोटा

ऐसे खुद तैयार करें झूला

सबसे पहले गमले में रेत भर लें. पीवीसी पाइप पर गोटा लपेट दें. अब दोनों गमलों में एक एक पीवीसी पाइन लगा दें. तीसरी पाइप को दोनों पाइप के सिरे पर बांध दें. मिट्‌टी के सकोरे को कुछ देर पानी में रखें और फिर स्क्रू ड्राइवर की मदद से उसमें चार छेद बना लें. इन छेदों में रस्सी बांध कर उसे पीपीसी पाइप से लटका दें. मिट्‌टी के सकोरे को गोटा लगे कपड़े से ढंक दे और उस पर बाल गोपाल को स्थापित कर दें. गमलों को भी गोटा से सजा दें. सकोरे में एक धागे में मोती पिरों कर बांध से दें यह झूले को हिलाने के काम आएंगी. पाइप के आसपास फूल और गोटे से सजावट करें. लीजिए तैयार हो गया बाल गोपाल के लिए प्यारा सा झूला. अब जन्माष्टमी के दिन बालगोपाल को इस झूले पर प्यार से झुलाएं.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *