Black Widow Groups In Sync Dance Performance Is Oddly Satisfying Watch This Amazing Viral Video
इंटरनेट पर अक्सर दिल को खुश कर देने वाले वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. ये वीडियो कभी हमें आश्चर्य से, तो कभी खुशी से भर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ब्लैक विडो डांस ग्रुप एक पॉपुलर सॉन्ग पर परफेक्टली कोऑर्डिनेट डांस परफार्म कर रहा है. डांस ग्रुप के 15 मेंबर्स का आपसी संयोजन इतना बेहतरीन है कि, आप इसे कई बार रीप्ले करके देखने को मजबूर हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें
यहां देखें पोस्ट
लोग बार-बार लूप में देख रहे हैं वीडियो
ब्लैक विडो के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोड किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘टू बिल्ट होम, टू बिल्ट समथिंग दैट मेक्स यू ड्रीम’ ( घर बनाने के लिए, कुछ ऐसा बनाने के लिए जो आपको सपने देखना सिखाए). वीडियो में ग्रुप के 15 मेंबर्स इनसेंट्रिक पैटर्न बनाते नजर आ रहे हैं. सिनेमेटिक आर्केस्ट्रा के गाने टू बिल्ट ए होम पर उनके मूव्स हार्मनी और ट्यून पर एकदम सधे अंदाज में इस तरह बदलते हैं कि, आप पलक झपकाना भूल जाते हैं. वीडियो को एरियल व्यू में शूट किया गया है, जो देखने वालों के लिए इसे हमेशा याद रखने लायक अनुभव बना देता है.
वीडियो ने उड़ाए सोशल मीडिया यूजर्स के होश
9 मार्च को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 8 मिलियन लोग देख चुके हैं. लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है और कमेंट करने वालों की भी कमी नहीं है.
गजब के हैं ये वीडियो, देखें हुनरबाजों का हुनर
एक यूजर ने इसकी तुलना कैलाइडोस्कोप से करते हुए इसे ह्यूमन कैलाइडोस्कोप बताया है. एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘ओ माई गुडनेस, वाट क्रिएटिविटी इज दिज, आउट स्टैंडिंग.’
ये भी देखें- Cannes Exclusive: Sunny Leone को रेड कार्पेट डेब्यू को लेकर है “Severe Anxiety”