Jagalpur Police Recovered Stolen Shoe Of Chhattisgarh CSPDCL Officer Identified Through CCTV Sent Jail Ann
Jagdalpur Shoe Theft Case: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में एक अधिकारी के जूता चोरी होने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. जूता चोरी होने की सूचना मिलते ही शाम होने तक पुलिस ने आनन फानन में चोर को पकड़ लिया. आरोपी ने अधिकारी का ये जूता उसके घर से चुराया था. हालांकि चोरी हुआ जूता संबंधित अधिकारी को बहुत बुरी हालात में मिला, इस पर अधिकारी चोर से काफी नाराज दिखे. पुलिस ने जूता चोरी करने वाले आरोपी को सीसीटीवी फुटेज से पहचान ढूंढ निकाला.
आरोपी चोर ने जूते की सच्चाई पता होने पर पुलिस से इतना डर गया कि उसने जूते में आग लगाद दिया. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने चोर की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. बाद में आरोपी चोर के निशान देही पर अधजला जूता भी बरामद कर लिया, जिसे पुलिस ने चोर के साथ मीडिया के सामने पेश किया. आरोपी ने बताया कि उसने इस जूते को पहना भी था, लेकिन घर में लगे सीसीटीवी की याद आ गई और उसने पुलिस की डर से साक्ष्य मिटाने के लिए जूता में आग लगा दिया. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है.
जूता चोरी करना वाला आदतन अपराधी
कोंडागांव जिले में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड वन अधिकारी ने कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि जगदलपुर शहर के दलपत सागर वार्ड में स्थित उनके सूने घर से 2600 रुपये का जूता चोरी हो गया है, इस जूते को उन्होंने एक दो बार ही पहना है. प्रार्थी के रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर को ढूंढने में जुट गई. जूता चोरी करने वाला आरोपी आदतन अपराधी निकला, जो शहर में इसी तरह की छोटी-मोटी चोरी की वारदातों को अंजाम देता है.
पोल खुलने के डर से जूते को चोर ने जलाया
पुलिस ने जूता चोरी करने वाले आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने 29 अगस्त को अधिकारी के घर से रीबॉक का नेवी ब्लू रंग का जूता चुराया था. उसने आगे बताया कि जूते को दो तीन बार इस्तेमाल भी किया, लेकिन उसे याद आया कि घर में लगे सीसीटीवी से उसकी पोल खुल जायेगी. जिसके बाद उसने जूते में आग लगा दिया और साक्ष्य मिटाने के लिए उसने अधजले जूते को झाड़ियों में फेंक दिया. आरोपी ने पुलिस की निशानदेही पर झाड़ियों से अधजले जूते को बरामद कर लिया है.
पुलिस ने चोर के बारे में क्या कहा?
इस संबंध में कोतवाली के थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि इसकी जानकारी उन्होंने प्रार्थी अधिकारी को भी दे दी है. इसके बाद अधिकारी आरोपी पर काफी नाराज हुए कि उनके सबसे पसंदीदा जूते में चोर ने आग लगा दी, जिसकी कीमत 26 सौ रुपये थे. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ चोरी मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Politics: BJP नेता लता उसेंडी का कांग्रेस हमला, कहा- ‘सरकार बनने के बाद कांग्रेसी विधायक और नेता…’