Fashion

MP Assembly Election 2023 JP Nadda Praised Shivraj Singh Chauhan, Targeted Kamal Nath


MP Assembly Election 2023: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को चित्रकूट में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सालों पहले बीमारू राज्य की श्रेणी में आता था. इसके बाद प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 2023 में इसे उत्तम राज्य बना दिया 

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि हमारे कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना जन आशीर्वाद यात्रा का लक्ष्य है. विश्वास है कि मध्य प्रदेश की जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा. हम फिर कमल खिलाएंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कुछ दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह ने एक रिपोर्ट कार्ड आपके सामने रखा. हम जनता को बताएंगे कि कैसे 20 साल पहले का मध्य प्रदेश था. 

‘हमने छिंदवाड़ा में भी खुलवाया मेडिकल कॉलेज’
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने ये भी कहा कि हमने तो छिंदवाड़ा में भी मेडिकल कॉलेज खुलवाया है. कमल नाथ की करप्ट नाथ की सरकार को याद कीजिए, वह भ्रष्टाचार से युक्त सरकार थी. कमल नाथ ने पीएम आवास योजना को डिरेल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. योजना की लिस्ट दिल्ली पहुंचने नहीं दी. इसके बाद भी तीन साल में शिवराज सिंह ने मेहनत कर आवास योजना को नंबर 1 पर पहुंचाया. बीमारू राज्य में शामिल मध्य प्रदेश आज विकसित प्रदेश के रूप में खड़ा हो गया है. 

मध्य प्रदेश के विकास के बारे में बात करते हुए नड्डा ने कहा कि मध्य प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 2002 में 11 हजार 171 रुपए थी. यह आज साल की 1 लाख 40 हजार रुपए हो गई है. 2002 में 60 हजार किलोमीटर की सड़कें बनी थी. आज 5 लाख किलोमीटर से ज्यादा सड़कें हैं. 2002 में मेडिकल कॉलेज में सिर्फ 620 सीट थीं, आज 4 हजार से ज्यादा प्रति वर्ष हो रही है. 310 कॉलेज थे, आज 536 हैं. इंडस्ट्रियल एरिया 23 से बढ़कर 112 हुए हैं. 0.6% उद्योगीकरण बढ़कर 24% तक पहुंचा है.

‘मिलेगा जनता का आशीर्वाद’
जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि 2003 में 2008 में और 2013 में विंध्य की जनता ने मध्य प्रदेश बीजेपी को आशीर्वाद दिया था. 2018 में भी विंध्य ने सबसे ज्यादा आशीर्वाद दिया था, इस बार की विधानसभा चुनाव में भी आपका आशीर्वाद मिलेगा. मजगवां में 227करोड़ की लागत से दौरी सागर बांध बन रहा है. अब यहां की सूखी जमीन भी संचित हो जाएगी. अब नागौद की तरफ से नर्मदा जल भी आपके क्षेत्र में आएगा. नर्मदा जी का और मंदाकिनी नदी का संगम होगा इससे इस क्षेत्र की सारी भूमि सिंचित हो जाएगी. 

‘कांग्रेस ने बंद की हमारी योजनाएं’
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस के मायावी वादों में मत आना. पहले 900 वादे किए थे, लेकिन एक भी पूरे नहीं किए, वह सिर्फ कहते हैं हम करके दे देते हैं. कमल के फूल की बटन दबाइये, एक बार फिर बीजेपी को जिताइए, ताकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम आपकी फिर बेहतर सेवा कर सकें.” मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “बेईमान कांग्रेस ने बीजेपी सरकार की कई योजनाओं को बंद कर दिया था. बेटियों की शादी की योजना तीर्थ दर्शन योजना, बच्चों को लैपटॉप देने की योजना, छात्रवृत्ति योजना सब बंद कर दी थी. कांग्रेस के लोग कर्ज माफी का झूठा वादा करते रहे, इस कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के किसानों को डिफाल्टर कर दिया, अब उन किसानों का ब्याज हमारी बीजेपी सरकार भर रही है.”

सीएम शिवराज ने कहा, “मध्य प्रदेश के किसानों का उद्धार बीजेपी सरकार कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल में छह हजार और मध्य प्रदेश की हमारी सरकार छह हजार दे रही है. इस तरह साल भर में बारह हजार किसानों के खाते में आ रहे हैं. कांग्रेस ने 50 साल राज किया, बताइए कांग्रेस ने क्या दिया था? अब बीजेपी गरीब कल्याण का महाअभियान चला रही है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों को मकान दे रहे हैं, उन्हें फ्री अनाज दे रहे हैं.”

‘सबको पक्का मकान देगी सरकार’
सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सतना जिले में एक लाख से अधिक मकान बनाए गए हैं, जिनके नाम अभी छूट गए हैं, उन्हें भी पट्टा दिया जाएगा और पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा.

‘किसान चिंता न करें’
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी पानी नहीं गिर रहा है, किसानों के सिर पर संकट के बादल छाए हुए हैं, लेकिन हमारी सरकार किसानों को हर संकट से उबार लेगी किसान भाइयों चिंता मत करना.

पहली जन आशीर्वाद यात्रा रवाना
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा रविवार को आगाज हो गया. बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रताप नड्डा ने सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के मझगवां के पास मिचकुरिन गांव से पहले जन आशीर्वाद रथ को हरी झंडी दिखाई. यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले जेपी नड्डा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेताओं ने सभा को संबोधित किया.

ये भी पढ़ें

MP News: भादो मास के पहले सोमवार महाकाल की शरण में पहुंचे सीएम शिवराज, अच्छी बारिश के लिए किया महारुद्राभिषेक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *