MP Assembly Elections 2023 Congress Election Committee Chairman Kantilal Bhuria Nominated 49 District Presidents Ann
Bhopal News: 2023 के रण को जीतने के लिए कांग्रेस ने पूरी तरह से कमर कस ली है. मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया (Kantilal Bhuria) ने अपनी टीम का गठन किया है. प्रदेश अध्यक्ष भूरिया ने प्रदेश के सभी जिलों में चुनाव अभियान समिति जिलाध्यक्षों की घोषणा की है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के गढ़ सीहोर जिले के लिए भाजपा विधायक सुदेश राय के भाई वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश राय पर विश्वास जताते हुए उन्हें सीहोर जिला चुनाव अभियान समिति जिलाध्यक्ष बनाया है.
संजय दुबे बने समिति के प्रदेश प्रभारी
बता दें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के निर्देश पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को मप्र विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं भूरिया ने विधानसभा चुनाव के लिए जिला स्तर पर चुनाव अभियान समिति के 49 जिला अध्यक्षों का मनोनयन किया है. साथ ही प्रदेश स्तर पर चुनाव अभियान समिति के संचालन के लिए कांग्रेस नेता संजय दुबे को समिति का प्रदेश प्रभारी मनोनीत किया है. कांग्रेस नेता विनोद इरपाचे को समिति का कार्य देखने हेतु कार्यालय प्रभारी बनाया है. दोनों पदाधिकारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक समिति के सभी जिला अध्यक्षों की गतिविधियों का समय-समय पर फीडबैक लेंगे और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष भूरिया को अवगत कराएंगे.
इन नेताओं को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया ने भोपाल के जिलाध्यक्ष पद पर सुनील शुक्ला को जिम्मेदारी सौंपी है, जबकि इंदौर अरविंद जोशी, सौरभ नाटी शर्मा जबलपुर, ग्वालियर ज्ञानसिंह गुर्जर को चुनाव अभियान समिति में जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है. श्योपुर के लिए अशोक कुमार झा, राधारमन डण्डोलिया मुरैना, भिण्ड रंजीतसिंह गुर्जर, दतिया सूर्यप्रताप सिंह परमार, शिवपुरी अरविंद धाकड़, अशोकनगर उपेन्द्र पाराशर, सागर राजेन्द्र सिंह ठाकुर, टीकमगढ़ सूर्यप्रकाश मिश्रा, निवाड़ी डॉ. कविन्द्र कौशिक, छतरपुर मनोज त्रिवेदी, दमोह लालचंद राय, पन्ना एडवोकेट रविन्द्र प्रसाद शुक्ला, सतना गुरूमेन्द्र सिंह, रीवा रामबहादुर शर्मा, सीधी कुमुदिनी सिंह, सिंगरौली शेखर ओमप्रकाश, शहडोल हरीश अरोरा चिंटू, अनूपपुर जयप्रकाश अग्रवाल जैतहरी, उमरिया संजीव खण्डेलवाल, कटनी मौसूफ बिट्टू, डिण्डौरी काशीराम मरावी, मण्डला शिवकुमार मिश्रा, बालाघाट सुशील पालीवाल, सिवनी विद्याधर तिवारी, नरसिंहपुर चौधरी प्रदीप रघुवंशी, बैतूल नवनीत मालवीय, हरदा लखन सिंह मौर्य, होशंगाबाद विकल्प डेरिया, रायसेन मनोज अग्रवाल, विदिशा पंकज जैन, सीहोर राकेश राय, आगर मालवा अनिल खामोरा, शाजापुर दिनेश शर्मा, देवास रेखा वर्मा, खण्डवा श्याम यादव, बुरहानपुर किशोर महाजन, खरगौन नाथूलाल पाटीदार, बड़वानी नानेश चौधरी, अलीराजपुर राजेन्द्र सिंह पटेल, झाबुआ आशीष भूरिया, धार आशीष भास्कर यादव, उज्जैन सौरभ भारद्वाज, रतलाम दिनेश शर्मा, मंदसौर मनजीतसिंह टुटेजा और नीमच जिले के लिए बृजेश मित्तल को चुनाव समिति में जिला अध्यक्ष बनाया है.
ये भी पढ़ें: MP News: छिंदवाड़ा के किसान ने बेटी के नाम चांद पर खरीदा प्लॉट, अमेरिकी कंपनी ने पोस्ट से भेजे कागजात