News

Aditya L1 Solar Mission ISRO Women Scientists Nigar Shaji And Annapurni Subramaniam Who Helmed Solar Mission Success


Aditya-L1 Mission Launch: महिला साइंटिस्ट निगार शाजी ने आदित्य-एल1 मिशन की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग पर कहा कि सपना पूरा हुआ. निगार शाजी मिशन का हिस्सा हैं और इस सोलर मिशन को लेकर वह काफी चर्चाओं में हैं. 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, निगार शाजी तमिलनाडु के तेनकाशी जिले के एक किसान परिवार से हैं. निगार शाजी ने कहा, ‘यह सब एक सपना सच होने जैसा है. मैं बहुत खुश हूं कि PSLV (पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल) के जरिए आदित्य एल-1 को सफलातूपर्वक लक्षित ऑर्बिट में पहुंचाया जा सका. एक बार आदित्य एल-1 अपना काम करना शुरू कर देगा तो यह देश और पूरी दुनिया की वैज्ञानिक बिरादरी के लिए एक संपत्ति होगी.’

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शनिवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोट में सतीश धवन स्पेस सेंटर से सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर सोलर मिशन आदित्य एल-1 को लॉन्च किया. इसरो के मुताबिक, आदित्य-एल1 सूर्य का अध्ययन करने वाली पहली अंतरिक्ष-आधारित सोलर ऑबजर्वेटरी है. अंतरिक्ष यान 125 दिन में पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर की यात्रा करने के बाद लैग्रेंजियन बिंदु  एल1 के आसपास एक प्रभामंडल कक्षा में स्थापित होगा. यह वहीं से सूर्य पर होने वाली घटनाओं का अध्ययन करेगा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *