INDIA Alliance Meeting Mumbai Logo Unveiled NDA 2024 Lok Sabha Elections
INDIA Alliance Meeting: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गुरुवार (31 अगस्त 2023) को इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक हुई. मुंबई में हो रही इस बैठक का शुक्रवार (1 सितंबर 2023) को दूसरा दिन है. इस बैठक में कांग्रेस समेत देश की कुल 28 पार्टियां शिरकत कर रही हैं. विपक्षी पार्टियां आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मोदी नीत एनडीए गठबंधन को हराने की तैयारी कर रही है.
उद्धव बाला साहब ठाकरे की शिवसेना की मेजबानी में हो रही इस बैठक के पहले दिन वहां पर मौजूद सभी विपक्षी दलों ने लोकसभा चुनावों में एनडीए को हराने का संकल्प लिया. आज इस बैठक के दूसरे और आखिरी दिन क्या फैसले लिए जाएंगे और बैठक का एजेंडा क्या होगा और इस मीटिंग की अहम बातों के बारे में हम बताएंगे.