UP BJP Chief Bhupendra Chaudhary Will Release New District Presidents List Soon For Preparation To Lok Sabha Elections 2024 ANN
UP News: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Eletion 2024) के लिए बीजेपी (BJP) ने उत्तर प्रदेश में कमर कसना शुरू कर दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) को यूपी का अध्यक्ष बने लगभग एक साल का वक्त हो गया है. अब 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले भूपेंद्र चौधरी अपनी टीम फाइनल करने में जुट गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी सितंबर के पहले हफ्ते में जिला अध्यक्षों की घोषणा कर सकती है.
जानकारी के मुताबिक जिन जिला अध्यक्षों का कार्यकाल 2 या उससे ज्यादा बार का हो चुका है, उन्हें बदला जाएगा, जो जिला अध्यक्ष विधायक, एमएलसी या मेयर बन चुके हैं, उनको भी बदलने की बात कही गई है. इसके साथ ही जिन जिला अध्यक्षों का परफॉर्मेंस ठीक नहीं है या उनके खिलाफ कोई शिकायत मिली है, उनको भी बदलने की बात कही गई है.
कैसा है बीजेपी का संगठनात्मक ढांचा?
बीजेपी ने यूपी को 6 क्षेत्रों में बांट रखा है, इसमें 98 संगठनात्मक जिले हैं. 6 क्षेत्रों में अवध क्षेत्र, ब्रज क्षेत्र, काशी क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र, कानपुर क्षेत्र और गोरखपुर क्षेत्र है. अवध क्षेत्र की बात करें तो उसमें 15 संगठनात्मक जिले हैं. ब्रज क्षेत्र में 19 संगठनात्मक जिले हैं, काशी क्षेत्र में 16 संगठनात्मक जिले हैं. पश्चिम क्षेत्र में 19 संगठनात्मक जिले हैं. कानपुर क्षेत्र में 17 संगठनात्मक जिले हैं. वहीं गोरखपुर क्षेत्र में 12 संगठनात्मक जिले हैं.
इन जिलों में जिलाध्यक्ष बदलने की उम्मीद
अवध क्षेत्र में 7 जिलों के जिला अध्यक्ष बदले जाने की उम्मीद है, जिसमें लखनऊ महानगर, बहराइच, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, लखीमपुर और बलरामपुर शामिल हैं. ब्रज क्षेत्र में 8 जिला अध्यक्षों के बदले जाने की उम्मीद है, जिसमें अलीगढ़ ,मथुरा और हाथरस समेत 5 अन्य शामिल हैं. काशी क्षेत्र में भी 8 जिला अध्यक्षों के बदले जाने की उम्मीद है, जिसमें वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर और जौनपुर समेत 4 जिले शामिल हैं. पश्चिम क्षेत्र में 10 जिलों के जिला अध्यक्ष बदले जाने की उम्मीद है, जिसमें मेरठ ,मुरादाबाद और गाजियाबाद समेत 7 जिले शामिल हैं. कानपुर क्षेत्र में 6 जिला अध्यक्ष बदले जाने की उम्मीद है, जिसमें कानपुर देहात और महोबा समेत 4 और जिले शामिल हैं. गोरखपुर क्षेत्र में 5 अध्यक्ष बदले जाने की उम्मीद है, जिसमें आजमगढ़ और लालगंज समेत 3 अन्य जिले शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- UP News: लखनऊ में जनता दर्शन में CM योगी बोले- ‘परेशान करने वालों को नहीं बख्शेंगे’, बच्चों को दी चॉकलेट