Lok Sabha Elections 2024: Deepender Singh Hooda Said- Will Distribute Free Plots Of 100-100 Yards To Poor Families
Haryana News: हरियाणा में अगले साल लोकसभा और विधानसभा दोनों के चुनाव होने हैं. ऐसे में प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों जनता के बीच अपनी पैठ बनाने में जुटी हुई हैं. ऐसे में कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने जनता के बीच वादों की झड़ी लगा दी है.
उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हरियाणा में 2024 में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वो 500 रुपए में रसोई गैस का सिलेंडर देंगे, 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे, इसके अलावा 2,00,000 खाली पड़े सरकारी पदों पर पक्की भर्ती की जाएगी. बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर 6 हजार रुपए हर महीने कर दी जाएगी. पुरानी पेंशन योजना भी लागू होगी. गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ़्त प्लॉट दिए जाएंगे.
2 हजार के नोट बंद होने पर भी बोले हुड्डा
जींद की पुरानी अनाजमंडी में शनिवार को हाथ से हाथ जोड़ो रैली को संबोधित करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी कैसी सरकार है, जिसका अपने छापे हुए नोटों से ही इतनी जल्दी विश्वास उठ गया. बीजेपी देश को आर्थिक रुप से खोखला करने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में व्यापक भ्रष्टाचार हो रहा है. सीएम कार्यालय के अधिकारियों तक के भ्रष्टाचार की पोल खुल रही है. एक घोटाले की जांच खत्म होती नहीं है कि दूसरा घोटाला सामने आ जाता है.
प्रदेश में हर महीने होते है आंदोलन
दीपेंद्र हुड्डा ने राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 9 साल में हरियाणा में बेरोजगारी और गुंडागर्दी बढ़ी है. हरियाणा दोनों ही मामलों में देश में नंबर वन पर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में कोई महीना ऐसा नहीं जाता जब आंदोलन ना होते हो. हुड्डा ने प्रदेश के खिलाड़ियों के साथ सरकार अन्याय कर रही है. जिन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर देश और विदेश में नाम रोशन किया, उन खिलाड़ियों की अनदेखी की जा रही है.
यह भी पढ़ें: 2000 Rupee Note: ‘रो वही रहा है जिसने 2000 के नोटों से बोरियां भर रखी हैं’, गृह मंत्री अनिल विज का बयान वायरल