News

Pakistan Student Physics Answer Sheet Viral On Internet, Student Writes Lyrics Of Ali Zafar Song Jhoom


स्टूडेंट ने फिजिक्स के पेपर में लिख दी ऐसी बात, पढ़कर चौंक गए मास्टर साहब, वायरल हो गई आंसर शीट

इंटरनेट पर वायरल हो रही है पाकिस्तान के एक छात्र की आंसर शीट

स्कूल-कॉलेज में कुछ छात्र ऐसे होते हैं, जो पूरे साल मौज-मस्ती करते हैं, लेकिन जैसे ही परीक्षा का समय आता है, तो अपना पूरा ज्ञान उड़ेल देते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ स्टूडेंट की ऐसी-ऐसी आंसर सीट वायरल होती रहती हैं, जिसमें लिखे जवाब पढ़कर आपके भी दिमाग का दही हो जाएगा. कई बार कुछ छात्र आंसर सीट में ऐसी उल्टी-सीधी चीजें लिख देते हैं, जिन्हें देखकर लोग पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो जाते हैं. ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिल रहा है, जो है तो पुराना, लेकिन आपको हंसाने में कोई कमी नहीं छोड़ेगा.

यह भी पढ़ें

दरअसल, वायरल हो रहा यह वीडियो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का बताया जा रहा है, जिसमें एक स्टूडेंट की आंसर सीट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. वीडियो में टीचर छात्र की आंसर सीट दिखाकर अपना दर्द बयां कर रहा है, जिसे देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. वीडियो में टीचर को कहते सुना जा रहा है कि, ‘मैं फर्स्ट ईयर फिजिक्स की कॉपी चेक कर रहा हूं, जो कि कराची बोर्ड पाकिस्तान की है. बच्चा समझता है कि जो मूल्यांकन कर रहा है वह अंधा है. बस कॉपी चेक करेगा और नंबर दे देगा.

यहां देखें पोस्ट

वीडियो में टीचर ये बता रहे हैं कि, कॉपी में गाना लिखा हुआ है. इसके साथ ही लिखा गया है कि, बड़ा खतरनाक पेपर दिया है भाई लोग. कसम से दिल दुखता है. मेरी जान मैंने तूझे देखा, हंसते हुए गालों पे’ वीडियो में टीचर ने आगे कहा कि, बच्चा यही नहीं रोका, उसने म्यूजिक की धुन भी कॉपी पर उतार दी है. लगभग डेढ़ मिनट के इस वीडियो को देखकर जहां कुछ लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है. वहीं कुछ यूजर्स छात्र का यह कारनामा देखकर हक्के-बक्के रह गए हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो सिंगर अली जफर ने अपने ट्विटर हैंडल से पिछले साल 27 दिसंबर को शेयर किया था, जिसे खूब देखा और शेयर किया गया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘यह वायरल वीडियो मुझे व्हाट्सएप पर मिला. मैं अपने छात्रों से गुजारिश करता हूं कि, वे मेरे गीतों में फिजिक्स न देखें. भले ही इस गीत के बोल फिजिक्स से जुड़ा हो, लेकिन पढ़ाई करते समय सिर्फ पढ़ने पर ध्यान दें और शिक्षकों का सम्मान करें.’ इस मजेदार पोस्ट को अब तक 2 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘न्यूटन हम शर्मिंदा हैं.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अली जफर ने फिजिक्स का बेस ही बदल दिया है.’ 

 

ये भी देखें- Cannes Exclusive: PS-2 पर ऐश्वर्या राय बच्चन – “जब कुछ इतना अच्छा निकले…”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *