BJP MP Vivek Thakur Taunt On INDIA Alliance Said This Is Old Wine In New Bottle Ann | INDIA Alliance Meeting: ‘इंडिया’ गठबंधन पर BJP सांसद का तंज, विवेक ठाकुर ने कहा
जहानाबाद: ‘इंडिया’ गठबंधन को लेकर लगातार बीजेपी हमलावर है. पार्टी के नेता इस गठबंधन में ‘इंडिया’ शब्द को लेकर अपने-अपने तरीके से बयान दे रहे हैं. बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर (Vivek Thakur) ने मंगलवार (29 अगस्त) को ‘इंडिया’ गठबंधन पर तीखा हमला किया. विवेक ठाकुर ने जहानाबाद में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह नई बोतल में पुरानी शराब है.
‘2024 में बीजेपी प्रचंड बहुमत से करेगी वापसी‘
विवेक ठाकुर पटना से गया जा रहे थे. इस दौरान जहानाबाद के अरवल मोड़ पर जब वह पहुंचे तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह बयान दिया कि इंडिया गठबंधन नई बोतल में पुरानी शराब है. यह भी कहा कि बीजेपी प्रचंड बहुमत से 2024 में पुनः वापसी करेगी.
विवेक ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में एक कार्यक्रम चला रही है ‘मेरी माटी, मेरा देश’. इसी कार्यक्रम को लेकर भाग लेने के लिए वह गया जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में अमृत उत्सव मनाया जा रहा है, जो देश की आजादी के लिए बलिदान दिया है उनके गांव की मिट्टी को इकट्ठा किया जाएगा. अमृत वाटिका बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह बात नौजवानों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेगी. लोग इसको देखकर याद करेंगे कि किस तरह से बलिदान देकर हमारे पूर्वजों ने देश को आजाद कराया था.
बीजेपी नेता ने कहा की आजादी से लेकर अभी तक देश के लिए जितने भी लोग कुर्बान हुए हैं उन सबके गांव की मिट्टी को इकट्ठा करना है. कहा कि भारत पूरे विश्व का विश्व गुरु बनने जा रहा है इसलिए विरोधी जितनी भी बुराई कर लें जनता समझ रही है और आने वाले चुनाव में पूर्ण बहुमत से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. इस मौके पर बीजेपी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- INDIA Alliance Meeting: ‘कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी, राहुल गांधी प्रधानमंत्री हों तो…’, MLA अजीत शर्मा का बड़ा बयान