Fashion

A Tweet Of Ex CM Digvijay Singh On Bajrang Dal Heated Up Politics Of Madhya Pradesh ANN


MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Ex CM Digvijay Singh) अपने एक ट्वीट को लेकर विवादों में घिर गए हैं. दमोह के जैन तीर्थ कुंडलपुर को लेकर किए गए उनके ट्वीट को जिला प्रशासन ने भ्रामक बताया है.वहीं, इस मामले में बीजेपी की विधिक प्रकोष्ठ ने इंदौर के स्थानीय थाने में दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिकायत दी है. 

क्या कहा था प्रशासन ने

हालांकि,दो दिन पुराने अपने इस ट्वीट (अब X) को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने अभी भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से नहीं हटाया है.रविवार 27 अगस्त की सुबह 6 बजकर 6 मिनट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और डीजीपी सुधीर सक्सेना को टैग करते हुए किये अपने ट्वीट में दिग्विजय ने आरोप लगाया है कि,”आचार्य श्री विद्या सागर महाराज जी द्वारा पल्लवित , देश के सबसे भव्य मंदिरों में से एक , श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर परिसर में, कल रात्रि से बजरंग दल के कथित असामाजिक तत्वों द्वारा शिवजी की पिंडी रख उत्पात शुरू कर चुके हैं…स्थिति कभी भी गंभीर मोड़ ले सकती है.यह गंभीर विषय है.प्रशासन तत्काल कार्यवाही करे.”

प्रशासन ने क्या दावा किया है

बताते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद पूरे दमोह जिले में हड़कंप मच गया. स्थानीय प्रशासन ने तुरंत मामले की जांच के लिए एसडीएम और एसडीओपी को कुंडलपुर भेजा.इसके बाद दमोह एसपी के ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से बताया गया कि हटा एसडीएम और एसडीओ पुलिस द्वारा कुंडलपुर का मौका निरीक्षण किया गया.कुंडलपुर संबंधी यह जानकारी पूर्णतः भ्रामक और तथ्यहीन है.कहा जा रहा है कि कुंडलपुर जैन मंदिर के प्रशासकों के अलावा हिन्दू संगठनों ने भी ऐसी किसी घटना से इनकार किया है.पूर्व मुख्यमंत्री के आरोप के बाद कुंडलपुर कमेटी और बजरंग दल ने संयुक्त रूप से पत्रकारवार्ता कर कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है.कुछ असमाजिक तत्वों शराब के नशे में परिसर में प्रवेश किया था,जिन्हें वहां से भगा दिया गया.

बीजेपी ने इंदौर में दर्ज कराई शिकायत

वहीं इंदौर में इस मामले को लेकर बीजेपी लीगल सेल के महानगर संयोजक निमेष पाठक ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ छोटी ग्वालटोली थाने में शिकायत देकर धार्मिक वैमनस्यता फैलाने की शिकायत की है.बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा कि,कहीं कमलनाथ जी ने चुनाव के मद्देनजर आपको माहौल बिगाड़ने का ठेका तो नहीं दे दिया? पहले भी आप खरगोन दंगे के वक्त बिहार की मस्जिद का चित्र साझा कर दंगे भड़काने का प्रयास कर चुके हैं.झूठी खबर फैलाने पर आपकी किरकिरी किसी से छुपी हुई नहीं है.आज आप फिर भ्रामक खबरों को साझा कर समाज में माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढें

MP Politics: रायसेन से हर बार खाली हाथ क्यों लौट आती हैं पूर्व सीएम उमा भारती, क्या है सोमेश्वर महादेव मंदिर का मामला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *