News

IMD Weather Temperature Rise In Up Delhi Bihar Rainfall In Sikkim Know Update


Weather Today: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार 28 अगस्त को मौसम साफ रहने की उम्मीद है. लोगों को हल्की गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली में 28 अगस्त को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसके अलावा इस पूरे हफ्ते राष्ट्रीय राजधानी में मौसम साफ की रहेगा.

यूपी में भी तापमान बढ़ने की वजह लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. राज्य में मानसून करवट ले रहा है. जिसके चलते कम बारिश होने की उम्मीद है. प्रदेश में सोमवार 28 अगस्त को मौसम साफ रहेगा.

गर्मी कर सकती है परेशान
मध्य प्रदेश में भी एक बार फिर से बारिश की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. मौसम विभाग ने सोमवार को  प्रदेश के किसी भी जिले में तेज बारिश का अलर्ट नहीं जारी किया है. राज्य में मौसम अच्छा रहेगा. साथ ही कुछ इलाकों में हल्की हल्की बारिश होने की उम्मीद है. छत्तीसगढ़ में मानसून ब्रेक के चलते तेजी से तापमान में वृद्धि हो रही है. इसके अलावा बिहार में भी अगले 4 से 5 दिन बारिश होने के कोई आसार नहीं है, जिसके चलते लोगों को गर्मी परेशान कर सकती है.

उत्तराखंड में भी मौसम विभाग के अनुसार सोमवार 28 अगस्त और 29 अगस्त को मौसम साफ रहने की संभावना है. मौसम साफ रहने की वजह से राज्य में नदियों का जलस्तर भी घटने लगा है, जिसके चलते लोगों को थोड़ी राहत मिली है. इसके अलावा सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें

शिवसेना का NCP पर बड़ा हमला, कहा- शरद पवार की कृपा से अजित पवार चार बार डिप्टी सीएम बने





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *