Duttapukur Blast Case West Bengal BJP Leader Sukanta Majumdar Writes Letter To Amit Shah Demanding NIA Probe
West Bengal Factory Blast: पश्चिम बंगाल के दत्तपुकुर (Duttapukur) में रविवार (27 अगस्त) को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई. इस मामले की एनआईए (NIA) जांच की मांग करते हुए पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार (Sukanta Majumdar) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखा है.
सुकांत मजूमदार ने लिखा, “मैं आपको पश्चिम बंगाल के दत्तपुकुर में हाल ही में हुई विस्फोटों की घटनाओं के बारे में गहरी चिंता और भारी मन से लिख रहा हूं. इन घटनाओं से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है और यह जरूरी है कि इन दुखद घटनाओं के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए गहन और निष्पक्ष जांच की जाए.”
सुकांत मजूमदार ने अमित शाह को लिखा पत्र
उन्होंने आगे लिखा, “दत्तपुकुर में स्थानीय निवासियों ने बताया है कि रविवार के विस्फोट में कम से कम छह से सात लोगों की जान चली गई है और मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. इन घटनाओं की भयावहता बेहद चिंताजनक है. इसमें शामिल किसी भी संभावित आपराधिक तत्व को निर्धारित करने के लिए एक व्यापक जांच की आवश्यकता है.”
My letter to Hon’ble HM Shri @AmitShah ji for urgent request for NIA investigation into recent explosions in Duttapukur. pic.twitter.com/hIjt0Td83w
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) August 27, 2023
एनआईए जांच की मांग की
एनआईए जांच की मांग करते हुए बीजेपी नेता ने लिखा, “स्थानीय निवासियों ने इन अवैध कारखानों के बारे में कई बार पुलिस को शिकायत दी है, फिर भी ध्यान नहीं दिया गया. मैं आपसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को इन विस्फोटों की गहन और निष्पक्ष जांच करने का निर्देश देने का आग्रह करता हूं, जिसमें किसी भी आतंकी-संबंधित गतिविधियों की संभावना सहित सभी पहलुओं को शामिल किया जाए.”
सुवेंदु अधिकारी का ममता बनर्जी पर निशाना
इससे पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने राज्य पर आरोप लगाते हुए कहा था, “सिर्फ ये कारखाना ही नहीं पूरे राज्य में ऐसा माहौल है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ी बड़ी बातें कहीं थी कि इन गैर कानूनी कारखानों को बंद किया जाएगा, लेकिन वे चोरों को बचाने में व्यस्त हैं. उनका काम राज्य में इमाम के साथ बेठक करना और सांप्रदायिक कार्ड खेलना है.”
ये भी पढ़ें-