News

Gunman Kills Three In Florida, Driven By Racial Hate Says Police – अमेरिका के फ्लोरिडा में गोलीबारी, बंदूकधारी ने नस्लीय नफरत से प्रेरित होकर 3 लोगों की हत्या की


अमेरिका के फ्लोरिडा में गोलीबारी,  बंदूकधारी ने नस्लीय 'नफरत' से प्रेरित होकर 3 लोगों की हत्या की

नई दिल्‍ली:

अमेरिका में फिर गोलीबारी की घटना हुई है. नस्लीय नफरत से प्रेरित एक बंदूकधारी ने फ्लोरिडा के जैक्सनविले में शनिवार को तीन अश्वेत लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली. शेरिफ टीके वाटर्स ने कहा कि हमलावर, लगभग 20 साल का एक श्वेत पुरुष था, और वह एक एआर-स्टाइल राइफल और एक हैंडगन से लैस था, जब उसने डॉलर जनरल डिस्काउंट स्टोर के अंदर गोलीबारी की थी. 

यह भी पढ़ें

शेरिफ ने बताया, “उसने लोगों के एक निश्चित समूह को निशाना बनाया और वह अश्‍वेत लोग थे. यह बहुत साफ था कि वह लोगों को मारने आया था. उसने यही कहा कि वह मारना चाहता है.” उन्होंने बताया की मारे गए लोगों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं. 

शेरिफ वाटर्स ने मीडिया को बताया, “हमले से कुछ समय पहले बंदूकधारी के परिवार को एक पत्र मिला, जिससे उसकी नफरत की घृणित विचारधारा का पता चलता है.”

जैक्सनविले के लिए ब्यूरो के विशेष एजेंट शेरी ओन्क्स ने कहा, एफबीआई इस गोलीबारी की जांच हेट क्राइम के रूप में करेगी. हाल ही में बोस्टन, शिकागो और ओक्लाहोमा में भी गोलीबारी की घटनाएं सामने आई. 

ये भी पढ़ें :-

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध – सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *