CM Ashok Gehlot On Two Days Tour To Jodhpur Will Inaugurate Many Schemes ANN
Jodhpur News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पांव की चोट ठीक हो जाने के बाद अपने गृह जिले जोधपुर में रविवार व सोमवार को 2 दिन के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम गहलोत अपने पिटारे से करोड़ों रुपए की लागत की कई सौगात देने जा रहे हैं. सीएम गहलोत जोधपुर शहर में लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. सीएम गहलोत के आने के कार्यक्रम को लेकर जोधपुर में प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. सीएम के कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार एवं सोमवार को जोधपुर यात्रा पर रहेंगे.
सीएम के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार, 27 अगस्त को दोपहर बाद 2 बजे जयपुर से रवाना होकर 3 बजे जोधपुर पहुंचेंगे. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का जोरदार स्वागत की तैयारी की है. एयरपोर्ट से बरकतुल्लाह खान स्टेडियम तक आमजन योजनाओं को लेकर धन्यवाद देते हुए स्वागत करेंगे. सर्किट हाउस में जनसभा का भी कार्यक्रम रखा गया है. रविवार शाम 6 बजे मुख्यमंत्री बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में राजस्थान प्रीमियर लीग के शुभारम्भ समारोह में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस जोधपुर में करेंगे.
कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे सीएम
सीएम गहलोत अगले दिन 28 अगस्त, सोमवार को प्रातः 11.30 बजे बासनी में मरुधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के जगशांति ऑडिटोरियम एवं स्किल डवलपमेन्ट सेन्टर के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे. इसके अलावा सीएम अशोक गहलोत दोपहर 1 बजे से सांय 4.30 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. सीएम गहलोत सोमवार शाम 6 बजे पावटा बस स्टैण्ड के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे तथा इसके बाद शाम 7 बजे विशेष विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 19 अगस्त को अपने 51 दिनों के बाद अपने पैरों पर खड़े हुए थे. दरअसल दोनों पैरों में चोट के कारण गहलोत व्हील चेयर के सहारे चल रहे थे. बता दें, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी सीएम ने खड़े होकर ही राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी थी, लेकिन वे चले नहीं थे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: उदयुपर में कांग्रेस की बैठक में हंगामा, टिकट के लिए ‘बाहरी’ नेताओं के आवेदन के चलते हुआ झगड़ा