Fashion

Rajasthan Alwar Kisan Mahapanchayat Rakesh Tikait Said If Jalabhishek Yatra Start In Nuh We Also Take Out Tractor Rally Ann


Rakesh Tikait In Alwar: संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा शनिवार (26 अगस्त) को अलवर जिले के बड़ौदा मेव के पास शीतल में एक महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से राकेश टिकैत सहित मोर्चा से जुड़े नेताओ ने मंच से भाषण दिया. इस दौरान कार्यक्रम में मेवात मुद्दे पर हरियाणा की बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर टिकेत भड़के. उन्होंने कहा कि मेवात में धारा 144 लगी है. अगर 28 तारीख को उनकी यात्रा निकाली तो हमारी भी किसान रैली निकलेगी. धारा 144 सिर्फ मेवात के मुसलमानों के लिए नहीं है, उन्होंने धमकी भरे स्वर में कहा, “सुन ले सरकार अगर 28 तारीख को उनकी रैली निकली तो फिर तारीख भी हमारी होगी और जगह भी हमारी होगी.”
 
दरअसल हाल ही हिंदूवादी संगठनों ने नूहं के नलहेड़ी में दंगो की वजह से अधूरी रही जलाभिषेक यात्रा को पूरा करने के लिए 28 तारीख को पहुंचने का एलान किया है. प्रशासन ने वहां धारा 144 लगा रखी है. जिसके चलते शनिवार को अलवर पहुंचे टिकैत ने मंच से ऐलान किया, अगर उन्होंने यात्रा निकाली तो वह भी लाखों लोगों के साथ ट्रैक्टरों पर किसान यात्रा निकालेंगे.

‘भारत ने दो तरह के हिन्दू है’
इसके अलावा टिकैत ने मंच से कहा भारत ने दो तरह के हिन्दू है, एक नौरंगिया हिन्दू है जो नागपुर से एफिलिएटेड है और दूसरे भारतीय हिन्दू हैं. हम भारतीय हिन्दू है. इस देश मे भारतीय मुसलमान और भारतीय सिख भी हैं. उन्होंने कहा यह नोरंगिया मुसलमानों में भी घुसे हुए हैं.

‘सत्ता में बैठे लोग माहौल खराब कर रहे हैं’
टिकैत ने कहा देश को अगर कोई बचाएगा तो आंदोलन बचाएगा. कोई पॉलिटिकल पार्टी नही बचाएगी, देश को किसान, मजदूर और युवा ही बचाएगा. उन्होंने कहा कि हम पूरे मेवात के साथ खड़े है. इस पंचायत पर सबकी नजरें गड़ी है. टिकैत ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग लड़वा कर झगड़े करवा कर माहौल खराब कर रहे है. जो आडवाणी और मुरली मनोहर के नहीं हुए, जिन्हें बोलने की आजादी नहीं मिली, अब उनकी डेथ का इंतजार कर रहे है. फिर उनके फूलों को लोटे में डालेंगे और देश भर में घूमेंगे.

अलवर से जुगल गांधी की रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: Muzaffarnagar School Video: मुजफ्फरनगर मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने छात्र के पिता से फोन पर की बात, जानें क्या दिया आश्वासन?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *