News

G20 Summit 2023 | India In NDTV G20 Conclave Live Updates – डीकोडिंग जी-20 कॉन्क्लेव में अमिताभ कांत ने कहा, भारत अब दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था


'डीकोडिंग जी-20' कॉन्क्लेव में अमिताभ कांत ने कहा, भारत अब दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

G20 Summit 2023: G20 बैठक को लेकर NDTV Conclave में शामिल होंगे कई दिग्गज

नई दिल्ली में अगले महीने G20 की बैठक होनी है. इस बैठक को भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था के लिहाज से बेहद खास माना जा रहा है. इस बैठक में कई बड़े देशों के नेता शामिल होंगे. G20 बैठक के भारत के लिए क्या मायने हैं इसे लेकर NDTV आज एक खास कॉन्क्लेव आयोजित कर रहा है. जिसमें इस समिट से कई अहम सवालों के जवाब मिल सकते हैं. 

LIVE Updates | G20 Summit 2023 | NDTV G20 Mega Conclave | NDTV Conclave G20 Decoding

जी-20′ कॉन्क्लेव में पहुंचे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर

NDTV के ‘डीकोडिंग जी-20’ कॉन्क्लेव में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर डिजिटल अर्थव्यवस्था पर चर्चा के लिए पहुंचे हैं.

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा, उज्ज्वला योजना ने 9 करोड़ गैस सिलेंडर दिए गए

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “पहले गैस सिलेंडर मिलना मुश्किल था और महिलाएं खाना पकाने के लिए कोयले का इस्तेमाल करती थीं और यह जहरीला होता था. हम वहां से आगे बढ़ गए. उज्ज्वला योजना ने 9 करोड़ गैस सिलेंडर दिए गए. इसमें जो व्यक्ति सबसे कमजोर है, वह सर्वोच्च प्राथमिकता है.”

फ़ॉसिल फ़्यूल की कीमत पर ही मिलेगा ग्रीन फ़्यूल : पेट्रोलियम मंत्री

ग्रीन हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन है: हरदीप पुरी

गैस पाइपलाइन और ग्रीन हाइड्रोजन पर चर्चा करते हुए हरदीप पुरी ने कहा, “2014 में, गैस पाइपलाइन 14,500 किमी थी. हमारा लक्ष्य 33,000 किमी है. अर्थव्यवस्था में प्राकृतिक गैस का उपयोग बढ़ेगा. हम उत्पादन बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.”उन्होंने कहा, “एलपीजी कनेक्शन बढ़ रहे हैं, और सीएनजी कनेक्शन भी बढ़ गए हैं. कनेक्शन बढ़ाने का विचार है. ग्रीन हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन है. लोग अब से 20 साल बाद जीवाश्म ईंधन का उपयोग नहीं करना चाहेंगे क्योंकि विकल्प मौजूद होंगे. 2025 तक, हमारे पास एक बेहतर स्थिति होगी, हमारे पास 20% जैव सम्मिश्रण होगा और हम अपनी समस्या दूर करेंगे.सीएनजी कारों की संख्या बढ़ रही है और कई मायनों में यह भारत की कहानी का प्रतिनिधित्व करती है.”

इथेनॉल फ्यूल ब्लेंडिंग पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा “आप ईंधन पर पुनर्विचार कर रहे हैं और कृषि को भी बढ़ावा दे रहे हैं. टेक्निकल स्टडीज से पता चला है कि यदि 20% ब्लेंडिंग होता है तो ऑटो पार्ट्स में जंग नहीं लगेगी, और पार्ट्स का परफॉर्मेंस बेहतर होगा. मुझे बताया गया था कि आप  20% से और अधिक ब्लेंडिंग नहीं कर सकते हैं. हमने प्रयोग किया कि 20% तक कोई समस्या नहीं होगी. E20 ईंधन सही है और 2000 पंप E20 ईंधन बेच रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा,  यदि हम 20% से अधिक का लक्ष्य रखते हैं, तो उसके लिए सिस्टम रखें. आज मैं आपको यह कह सकता हूँ कि कारें E85 यानी ईंधन में 85% इथेनॉल के साथ आ रही हैं.” 

G20 NDTV Conclave Live: भारत की ईंधन खपत वैश्विक औसत से तीन गुना है: पेट्रोलियम मंत्री

बायोफ्यूल को लेकर पेट्रोलियम मंत्री ने कहा, “एक अर्थव्यवस्था के लिए कई महत्वपूर्ण इंडिकेटर हैं. भारत की ईंधन खपत वैश्विक औसत से तीन गुना है. यह एक देश अर्थव्यवस्था का एक अच्छा इंडिकेटर है. आप ऊर्जा पर पुनर्विचार नहीं कर रहे हैं, आप स्वच्छ ऊर्जा पर पुनर्विचार कर रहे हैं. मैं 2006 में ब्राजील में एक दूत के रूप में गया था. हमने जैव ईंधन या बायोफ्यूल पर उनके साथ सहयोग करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि शरद पवार कृषि मंत्री थे और हमने निर्णय लिया कि दस राज्यों में, हम ईंधन में 5% जैव ईंधन का मिश्रण करेंगे और 2006-2014 तक यह लगभग 1.5%  किया गया था. इन 8 वर्षों में क्या गलत हुआ? आज हम 11.7% कर रहे हैं. हम 20% का लक्ष्य रख रहे हैं.”

G20 NDTV Conclave Live: 2025 तक 20% एथेनॉल ब्लेन्डिंग का लक्ष्य: हरदीप सिंह पुरी

NDTV G20 Conclave Live: भारत भविष्य में 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकेगा: पेट्रोलियम मंत्री

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, “भारत ने दसवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने तक का सफर तय किया है, इसमें किसी को कोई संदेह नहीं है कि भारत भविष्य में 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है. मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि भारत का भविष्य चीन के अतीत जैसा दिखेगा.”

NDTV Decoding G20 Live: “जी20 का गठन संकट के क्षण में हुआ “: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

हरदीप सिंह पुरी ने एनडीटीवी से कहा, “भारत की G20 की अध्यक्षता ऐसे समय में हुई जब दुनिया कई संकटों का सामना कर रही थी. G20 का गठन 2008 के वित्तीय संकट के दौरान किया गया था. 2010 में लंदन में G20 शिखर सम्मेलन ने इसे संबोधित करने में मदद की. भारत में G20 की अध्यक्षता तब हो रही जब 3 संकट हैं – भोजन, ईंधन, उर्वरक. भारत चाँद पर है और हमारे आंकड़े आम तौर पर अच्छे दिख रहे हैं.”

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी एनर्जी ट्रांजिशन पर करेंगे चर्चा

NDTV के ‘डीकोडिंग जी-20’ कॉन्क्लेव में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी पहुंचे. वह एनर्जी ट्रांजिशन पर अपनी बात रखेंगे.

अमिताभ कांत ने कहा, बुनियादी ढांचा हमारी प्राथमिकता है

जी20 शेरपा अमिताभ कांत का कहना है कि बुनियादी ढांचा हमारी प्राथमिकता है. वहीं, महिलाओं के नेतृत्व वाला विकास हमारी प्राथमिकता में टॉप पर है.

G20 NDTV Conclave Live: क्लाइमेट एक्शन हमारी प्राथमिकता: अमिताभ कांत

अमिताभ कांत ने कहा, “क्लाइमेट एक्शन हमारी प्राथमिकता है और हमने दुनिया को कार्बेनाइज्ड नहीं किया है, लेकिन इसपर एक्शन लेना हमारा दायित्व है. SDG और क्लाइमेट एक्शन दोनों के लिए हमें फाइनेंस की आवश्यकता है.”

G20 NDTV Conclave: जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने भारत की अर्थव्यवस्था पर कही बड़ी बात

अमिताभ कांत ने कहा, “भारत अब पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य है. हमने लगभग 2.2 बिलियन लोगों को पाइप वॉटर कनेक्शन दिया है, हमने शौचालय बनाए हैं, और कोविड के टीके लगाए हैं. पिछले 7-8 वर्षों में हमने काफी अभूतपूर्व काम किया है. हमने सात वर्षों में जो हासिल किया है वह आमतौर पर भारत 50 वर्षों में हासिल करेगा.” 

NDTV Decoding G20 Live: ‘डीकोडिंग जी-20’ कॉन्क्लेव में पहुंचे जी20 शेरपा अमिताभ कांत

NDTV के ‘डीकोडिंग जी-20’ कॉन्क्लेव में भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने बातचीत की शुरुआत की. उन्होंने कहा, “आज दुनिया चुनौतियों से भरी है, लेकिन भारत में हम इन चुनौतियों को अवसर के रूप में देखते हैं.”

NDTV G20 Conclave Live: भारत का 25 वर्षों में 35 ट्रिलियन डॉलर कीअर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य: पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत का लक्ष्य अपनी स्वतंत्रता शताब्दी मनाने तक “25 वर्षों में 3.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था से 35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था” बनने का है.

सुरक्षा संबंधी मुद्दों के चलते लैपटॉप आयात पर अंकुश

NDTV Decoding G20 Live: G20 अध्यक्षता पर बोले पीयूष गोयल- भारत ने वैश्विक नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

पीयूष गोयल ने कहा “2014 के बाद से, भारत ने पेरिस शिखर सम्मेलन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और दुनिया को एक साथ लाने में मदद की. भारत ने वैश्विक नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और ग्लोबल साउथ की आवाज रही है.  पीएम मोदी ने भारत का विश्वास हासिल किया है और वह भारत के नेतृत्व का एक निर्णायक फैक्टर है. कल B20 शिखर सम्मेलन में, जिसका प्रतिनिधित्व 55 देशों ने किया, हमारे 15 व्यापार मंत्री एक मंच पर थे. भारत विविध विचारों को एक मंच पर ला सकता है. दुनिया के सामने आने वाली सभी चुनौतियों के बावजूद, भारत आयाम लेकर आया. इसने दुनिया के लिए और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की क्षमता को फिर से परिभाषित करने में मदद की.

G20 NDTV Conclave Live: देश अर्थव्यवस्था पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने कही ये बात

देश की अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “हम सभी आशावादी हैं और 30 के दशक में भारत की यंग डेमोग्राफिक प्रोफ़ाइल आने वाले वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था में 30 ट्रिलियन डॉलर जोड़ेगी. हम कन्वर्जेंस लाने जा रहे हैं. पीएम मोदी के शानदार नेतृत्व और नेताओं के बीच उनकी लोकप्रियता को देखते हुए, मुझे विश्वास है कि हम भू-राजनीतिक मुद्दों पर कुछ ला सकते हैं.

उन्होंने कहा, “हर एक भारतीय, यहां तक ​​कि रिमोट एरिया में भी, भारत की वैश्विक स्थिति को पहचानता है.”

NDTV Decoding G20 Live: प्रधानमंत्री वैश्विक प्रयास को नेतृत्व प्रदान करेंगे: पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री वैज्ञानिकों का स्वागत करने के लिए बेंगलुरु गए. जयपुर में जी20 नेता भारत के लीडरशिप से आश्चर्यचकित हैं. वे मानव जाति के लिए अधिक से अधिक भलाई लाने के लिए भारत में समावेशिता लाने की ओर देख रहे हैं. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि प्रधानमंत्री वैश्विक प्रयास को नेतृत्व प्रदान करेंगे.

NDTV G20 Conclave Live: चंद्रयान 3 की सफलता पर बोले पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल  ने NDTV के ‘डीकोडिंग जी-20’ कॉन्क्लेव में चंद्रयान 3 की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि वैज्ञानिकों ने हमें चांद तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा, यह वास्तव में बहुत गर्व की बात है कि हमारे वैज्ञानिक हमें भव्य तरीके से चंद्रमा पर ले गए हैं और हम चंद्रमा की दक्षिणी सतह के पास उतरने वाले पहले देश बन गए हैं. यह नए भारत का प्रतिबिंब है.”


NDTV G20 Conclave Live:

 NDTV के ‘डीकोडिंग जी-20’ कॉन्क्लेव में पहुंचे केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल

देखें NDTV का मेगा कॉन्क्लेव ‘डीकोडिंग जी-20’,

NDTV का मेगा कॉन्क्लेव ‘डीकोडिंग जी-20’, भारत में जी-20 की सफलता के पीछे के सबसे बड़े नामों को लाइव एक प्लेटफॉर्म पर लेकर आया है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *