Delhi Government Seeks Back Files Related To Transfer Of Officers From LG
Delhi Government Vs LG: दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के उप राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर दिल्ली सरकार के अधिकारियों से जुड़ी फाइलें वापस मांगी है. भारद्वाज ने अपनी चिट्ठी सुप्रीम कोर्ट के नये फैसले का हवाला देकर लिखा है कि वो सर्विस विभाग के सचिव के तबादले की फाइल पास कर दें.
उन्होंने कहा, हमने दो दिन पहले सर्विस विभाग के सेक्रेटरी को हटाने की फाइल आपके पास भेजी है कृपा करके आप वह फाइल हमें वापस कर दीजिए. उन्होंने कहा, सरकार अधिकारियों से जुड़े मामले में कई प्रशासनिक बदलाव करना चाहती है, इसके वह सर्विस विभाग के सेक्रेटरी का तबादला करने चाहते हैं. गुरुवार को सौरभ ने फाइलें नहीं लौटाने को लेकर एलजी पर निशाना भी साधा था.
क्या बोले थे मंत्री सौरभ भारद्वाज?
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को आरोप लगाया कि सेवा सचिव बदले जाने से संबंधित फाइल उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना के कार्यालय से शहर की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को अब तक वापस नहीं मिली है. साथ ही, उन्होंने सवाल किया कि क्या यह लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार के कामकाज में रोड़ा अटकाने का एक और प्रयास है.
उपराज्यपाल कार्यालय से इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है. दिल्ली सरकार ने 11 मई को उच्चतम न्यायालय की ओर से उसे स्थानांतरण-पदस्थापना पर नियंत्रण प्रदान करने के कुछ घंटों बाद ही सेवा विभाग के सचिव आशीष मोरे को पद से हटा दिया था. उच्चतम न्यायालय ने 11 मई को फैसला सुनाते हुए कहा था कि लोक व्यवस्था, पुलिस और भूमि जैसे विषयों को छोड़कर अन्य सेवाओं के संबंध में दिल्ली सरकार के पास विधायी तथा शासकीय शक्तियां हैं.
भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी ए के सिंह, मोरे का स्थान लेंगे. दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने मोरे को हटाने से संबंधित फाइल उपराज्यपाल कार्यालय को भेजी थी.