News

9th Conference Of Commonwealth Parliamentary Association India Region To Be Organized In Udaipur On August 21-22 – राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र के 9वें सम्मेलन का आयोजन 21-22 अगस्त को उदयपुर में, ओम बिरला करेंगे उद्घाटन


राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र के 9वें सम्मेलन का आयोजन 21-22 अगस्त को उदयपुर में, ओम बिरला करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली:

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आगामी सोमवार को राजस्थान के उदयपुर में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) के नौवें ‘भारत क्षेत्र सम्मेलन’ का उद्घाटन करेंगे. राजस्थान के मुख्यमंत्री, राज्य सभा के उप सभापति. राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष. सीपीए के चेयरपर्सन, सांसद, राजस्थान विधान सभा के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे 

यह भी पढ़ें

राज्य विधानमंडलों के सभापति, अध्यक्ष, उप सभापति और उपाध्यक्ष डिजिटल युग में लोकतंत्र को सुदृढ़ करने के तौर-तरीकों पर विचार-मंथन करेंगे. सम्मेलन का विषय “डिजिटल युग में लोकतंत्र और सुशासन को सुदृढ़ करना” है. डिजिटल सशक्तिकरण के माध्यम से सुशासन को प्रोत्साहित करने में जन प्रतिनिधियों को और अधिक प्रभावी/कुशल कैसे बनाया जाए. लोकतांत्रिक संस्थाओं के माध्यम से राष्ट्र को सुदृढ़ करने में जन प्रतिनिधियों की भूमिका.

सम्मेलन का समापन मंगलवार, 22 अगस्त, 2023 को भारत के उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति  जगदीप धनखड़ के समापन भाषण के साथ होगा. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और अन्य गणमान्य व्यक्ति समापन सत्र में हिस्सा लेंगे. 

 

ये भी पढ़ें-:



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *