Sports

912 Gifts, Mementos Presented To PM Modi Put On E-auction – प्रधानमंत्री मोदी को भेंट में मिले 912 उपहार और स्मृतिचिह्न ई-नीलामी के लिए रखे गये



मोदी ने ‘एक्स’ पर प्रदर्शनी की कुछ तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने कहा, ‘‘आज से एनजीएमए में शुरू हुई एक प्रदर्शनी में मुझे हाल के दिनों में प्रदान किये गये उपहारों और स्मृति चिह्नों को प्रदर्शित किया जाएगा. भारत भर में अनेक कार्यक्रमों में मुझे दिये गये ये उपहार भारत की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और कलात्मक धरोहर का प्रमाण हैं.”

मोदी ने कहा, ‘‘हमेशा की तरह, इनकी नीलामी की जाएगी और उससे प्राप्त राशि को नमामि गंगे परियोजना में दिया जाएगा.”

केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सोमवार को एनजीएमए का दौरा किया और प्रधानमंत्री को मिले स्मृति चिह्नों की ई-नीलामी के पांचवें चरण की घोषणा की. बाद में उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि नीलामी में रखी गयी वस्तुओं में 100 रुपये मूल्य की वस्तु से लेकर 64 लाख रुपये मूल्य तक की परेश मैती की एक पेंटिंग शामिल है. 

संस्कृति मंत्रालय ने लेखी के हवाले से एक बयान में कहा, ‘‘पिछले चार चरण में 7,000 से अधिक वस्तुओं को ई-नीलामी के लिए रखा गया था और इस बार ई-नीलामी के लिए 912 वस्तु हैं.”

बयान के अनुसार इनमें परंपरागत अंगवस्त्रम, शॉल, तलवार आदि हैं.

वक्तव्य में कहा गया, ‘‘इस ई-नीलामी की उत्कृष्ट कलाकृतियों में मोढेरा सूर्य मंदिर और चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ जैसे वास्तुशिल्पों की प्रतिकृतियां शामिल हैं. चंबा रूमाल, पट्टचित्र, ढोकरा कला, गोंड कला और मधुबनी कला जैसी उल्लेखनीय कृतियां स्थायी और गहन सांस्कृतिक सार को दर्शाती हैं, जो हमारे विविध समुदायों के मूर्त और अमूर्त दोनों पहलुओं की परिचायक हैं.”

उन्होंने कहा कि इस नीलामी से प्राप्त धन को केंद्र सरकार की नमामि गंगे पहल में योगदान के लिए दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह पहल हमारी राष्ट्रीय नदी, गंगा को संरक्षित करने और इसके संवेदनशील पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है. 

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री को अनेक मौकों पर प्रदान किये गये स्मृति चिह्नों और उपहारों की नीलामी अब चालू है. सभी से अनुरोध है कि ई-नीलामी में शामिल हों और नमामि गंगे परियोजना में योगदान दें.”

ये भी पढ़ें :

* बिहार में जातीय सर्वे का फैसला तब लिया गया जब बीजेपी सरकार में थी, लालू श्रेय न लूटें : सुशील मोदी

* “वो आज भी देश को बांट रहे, एक परिवार का गौरवगान जारी”: ग्वालियर में विपक्ष पर गरजे PM मोदी; 10 बातें

* “महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक…”: PM मोदी ने बापू और शास्त्री को उनकी जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *