News

8 राज्यों की 9 राज्यसभा सीटों के लिए BJP ने जारी की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट?


Rajya Sabha By Elections: राज्यसभा उपचुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने 8 राज्यों की 9 राज्यसभा सीटों के लिए ये सूची जारी की. किरण चौधरी को हरियाणा से तो केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू को राजस्थान से उम्मीदवार बनाया गया है.

दरअसल, 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों के लिए 3 सितंबर को मतदान होना है. चुनाव आयोग ने इसके कार्यक्रम की भी घोषणा कर दी है. इसके बाद बीजेपी ने उम्मीदवारों का ऐलान किया है. पार्टी ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने अलग-अलग राज्यो में होने वाले आगामी राज्यसभा के उप चुनाव के लिए कुछ नामों पर स्वीकृति दी है.

किस राज्य से कौन है उम्मीदवार?

असम से मिशन रंजन दास और रामेश्वर तेली, बिहार से मनन कुमार मिश्रा, हरियाणा से किरण चौधरी, मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन, महाराष्ट्र से धैर्यशील पाटिल, ओडिशा से ममता मोहंता, राजस्थान से सरदार रवनीत सिंह बिट्टू और त्रिपुरा से राजीव भट्टाचार्जी को उम्मीदवार बनाया है. यहां बता दें कि रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब से लोकसभा चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए इसके बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है. केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद जब शपथ ग्रहण हुआ तो बिट्टू ने मंत्री पद की शपथ ली थी.

किस राज्य में कितनी सीटें और क्यों हुईं खाली?

महाराष्ट्र में 2, बिहार में 2, असम में 2 सीटें खाली हैं. वहीं, त्रिपुरा, हरियाणा, राजस्थान, ओडिशा, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में एक-एक सीट खाली है. इन 12 सीटों में 10 सीटें ऐसी हैं जो सदस्यों के लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद खाली हुईं, जबकि ओडिशा और तेलंगाना में राज्यसभा सदस्यों ने एक पार्टी से इस्तीफा देकर दूसरी पार्टी ज्वाइन की और सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजेडी) की सांसद ममता मोहंता ने नवीन पटनायक का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था और सदस्यता छोड़ी थी, तेलंगाना में केशव राव ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की थी तो ऐसे में उन्होंने राज्यसभा सदस्यता छोड़ दी.

किन सीटों पर क्या स्थिति?

जिन 12 सीटों पर उप-चुनाव होना है उनमें बीजेपी के 7 राज्यसभा सांसद थे. महाराष्ट्र, असम में 2, बिहार, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा से एक-एक सांसद था. राजनीतिक एक्सपर्ट्स की अगर मानें तो मध्य प्रदेश, असम, राजस्थान, ओडिशा और त्रिपुरा में बीजेपी की स्थिति मजबूत नजर आ रही है और इन सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं, महाराष्ट्र और बिहार में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

रही बात हरियाणा की तो यहां सबसे दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है क्योंकि 90 विधानसभा सीटों वाले राज्य में अब 87 विधायक हैं. इनमें से बीजेपी के 41, गोपाल कांडा की पार्टी हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) और निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत का बीजेपी को समर्थन है तो ऐसे में ये आंकड़ा 44 हो जाता है. विपक्ष में 43 विधायक हैं जिसमें कांग्रेस के 28, जेजेपी के 10 और तीन निर्दलीय विधायक हैं. इनमें से निर्लदलीय विधायकों ने पहले बीजेपी सरकार का समर्थन किया था लेकिन बाद में कांग्रेस के पाले में आ गए.

ये भी पढ़ें: Election 2024: राज्यसभा की 12 सीटों पर चुनाव, INDIA या NDA, किसका पलड़ा भारी? जानें कितना बदल जाएगा गणित?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *