70-year-old Man Fed Up With Being Alone Massive Billboard For Find Girlfriend
वॉशिंगटन:
इंसान की जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है, उसका अकेलापन भी बढ़ने लगता है. परिवार साथ में न हो, तो अकेलापन से निपटना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में व्यक्ति नए साथी की तलाश करने लगता है. टूटते परिवार के बीच विदेश में ये अब आम बात हो गई है. अमेरिका के टेक्सास में रहने वाले 70 साल के एक शख्स ने अपना अकेलापन दूर करने के लिए बाकायदा हाईवे पर बिलबोर्ड ही बुक करा लिया है.
यह भी पढ़ें
‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अल गिलबर्टी अपना अकेलापन दूर करने के एक गर्लफ्रेंड की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने 400 डॉलर प्रति हफ्ते (भारतीय रुपये में 33 हजार रुपये) में एक बिलबोर्ड पर एड दिया है. इस एड में गिलबर्टी ने कहा, “मैं एक गर्लफ्रेंड ढूंढ रहा हूं, ताकि उसके साथ शादी कर सकूं और कराओके का मजा ले सकूं. कराओके एक तरह का इंटरैक्टिव एंटरटेनमेंच सिस्टम होता है. ये आमतौर पर क्लबों और बार में बजाया जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, गिलबर्टी को अपने एड पर 2 हफ्ते के अंदर 400 कॉल और 50 ईमेल मिले हैं.
बिलबोर्ड बनाने वाले लोगों का दावा है कि गिलबर्टी को रिस्पॉन्स करने वाली ज्यादातर लड़कियो ने उनकी संपत्ति के बारे में जानकारी मांगी है. एड 2 अप्रैल को आया. अब तक 400 से अधिक कॉल और शायद 40 या 50 ईमेल मिले हैं.
गिलबर्टी ने कहा, “मैं बस किसी वफादार साथी को चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि कोई अपने बारे में ईमानदार हो और मेरे लिए भी. मैं एक खुले विचारों वाला इंसान हूं और मुझे लगता है कि मैं सुनना ज्यादा पसंद करता हूं. मैं एक ऐसा पार्टनर चाहता हूं, जो मेरी बात सुनेगा.”
हॉस्टल की इस रोटी को देख आप भी पीट लेंगे सिर, स्टूडेंट ने कहा- यह रोटी नहीं टैको है