6 रुपये की चाय और 60 रुपये की भुर्जी से पकड़ा गया सैफ अली खान का हमलावर, जानें पूरी कहानी
Saif Ali Khan Attack: एक्टर सैफ अली खान पर हुए अटैक के मामले में मुंबई पुलिस का कहना है अरेस्ट हुए बांग्लादेशी नागरिक ने गरीबी के चलते ऐसा किया, लेकिन सवाल ये है कि पुलिस ने उसे कैसे पकड़ा? पुलिस ने बताया कि शरीफुल ने एक बार चाय पीने के लिए 6 रुपये की पेमेंट की थी और एक बार भुर्जी खाने के लिए 60 रुपये की. जिसके जरिए उसे ट्रैक किया गया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि शरीफुल का कहना है कि वह ठाणे के एक रेस्तरां में काम करता था, लेकिन 15 दिसंबर, 2024 को उसकी नौकरी खत्म हो गई थी. शरीफुल का बॉन्ड जितेंद्र पांडे की मैनपावर वाली एजेंसी के साथ खत्म हो गया था, जिसके कारण उसको नौकरी से हाथ धोना पड़ा. शरीफुल ने बताया कि बीते साल सितंबर में ठाणे के रेस्तरां में काम शुरू करने से पहले वह वर्ली के एक रेस्तरां में काम करता था. उस रेस्तरां में उसे 13 हजार रुपये मिलते थे. वह हर महीने 12 हजार रुपये अपनी मां के इलाज के लिए बांग्लादेश भेजता था और अपने पास केवल एक हजार रुपये रखता था.
(खबर अपडेट की जा रही है…)