‘5-7 लड़के हैं, जिन्होंने…’, अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह से जोड़े हाथ
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार (2 दिसंबर) को नारायणा हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने पहुंचे. नारायणा में रविवार को एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर द गई है. मृतक के परिजनों से मिलने क लिए अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 6 महीने पहले छोटे भाई की हत्या हुई थी, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की और परिवार के सदस्यों को जान का खतरा भी बताया, लेकिन पुलिस ने न तो सुरक्षा मुहैया कराई और न कोई ऐसी कार्रवाई की, जिससे अपराधियों में भय व्याप्त हो.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यही वजह है कि कल दबंगों ने दूसरे भाई की भी हत्या कर दी. नारायणा में गैंगेस्टर अपराधी फल-फूल रहे हैं, उनपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ अमित शाह से यही कहना चाहता हूं कि दिल्ली पहले ऐसी न थी. दिल्ली वालों की सुरक्षा आप के हाथ में हैं, इसलिए दिल्ली वालों की तरफ से मैं आप से हाथ जोड़कर कहता हूं कि दिल्ली वालों को सुरक्षित रखिए, उन्हें सुरक्षा दीजिए.”
आप प्रमुख ने कहा कि नारायणा इलाके में 5-7 लड़के हैं, जिन्होंने आतंक मचा रखा है. पुलिस सिर्फ गुर्गों को पकड़ रही है, असली गुनहगार या फिर सरगना तो खुलेआम घूम रहे हैं, जब तक वो पकड़े नहीं जाते, तब तक कुछ नहीं होगा, सब जानते हैं गैंगस्टर सरगना कौन है.