5.2 Earthquake Tremors Hits Meghalaya, Assam And Parts Of Northeast – मेघालय और असम सहित पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके
नई दिल्ली:
असम और मेघालय में सोमवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र मेघालय के नार्थ गारो हिल्स में 10 किलोमीटर की गहराई में था. असम और मेघालय के अलावा त्रिपुरा में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं. फिलहाल, कहीं से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
यह भी पढ़ें
उत्तरी बंगाल के कुछ भागों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. ऐसा बताया कि सिलीगुड़ी और कूचबिहार में भूकंप आया है न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप सोमवार शाम को करीब 6 बजकर 15 मिनट पर आया. भूकंप की तीव्रता 5.2 थी, जो खतरनाक स्तर की मानी जाती है. ऐसे में लोग घरों से बाहर निकल आए.
An Earthquake of magnitude 5.2 occurred in North Garo Hills at 6:15 pm today: National Center for Seismology pic.twitter.com/vrQqwBim9m
— ANI (@ANI) October 2, 2023
इससे पहले सोमवार को ही मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में लगातार चौथे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए. यहां सुबह 7.15 बजे रियेक्टर स्केल पर 2.9 तीव्रता का भूंकप का झटका दर्ज किया गया. भूकंप का एपीसेंटर 5 किलोमीटर गहराई में बताया गया. कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने सोमवार को बताया कि बीते 29 सितंबर से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जा रहे हैं. भूकंप का कारण प्लेटों का आपसी टकराव हो सकता सकता है.
29 सितंबर को महसूस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने में 2.9 और 30 सितंबर को 1.8, 1 अक्टूबर को रात 9.20 को दर्ज भूकंप की तीव्रता 2.8 दर्ज किया गया हैं. इसी तरह 2 अक्टूबर को सुबह 7.15 को दर्ज भूकंप की तीव्रता 2.9 दर्ज की गई हैं. दर्ज कम तीव्रता वाले भूकंप से जान माल की हानि की संभावना नही हैं.
कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन भारतीय मौसम विज्ञान के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के संपर्क में हैं. जिला प्रशासन द्वारा पुलिस, होमगार्ड्स, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य व स्थानीय प्रशासन अधिकारी कर्मचारियों को समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों से धैर्य बनाये रखते हुए सावधानी रखने की अपील की गई है.