Fashion

5 साल तक नहीं हुआ बच्चा, अब साली से करना चाहता था शादी, पत्नी को कार से कुचलवाकर मार डाला



<p style="text-align: justify;"><strong>UP Bijnor Case: </strong>उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने संतान न होने के कारण अपनी साली से शादी करने की इच्छा जताई. इस चाहत को पूरा करने के लिए उसने अपने दोस्त की मदद से अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या की योजना के तहत, पत्नी को कार से कुचलवा दिया गया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना समाज में रिश्तों और नैतिकता पर सवाल उठाती है. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.</p>
<p style="text-align: justify;">बिजनौर जिले में कथित रूप से संतान न होने के कारण साली से शादी की चाहत में एक व्यक्ति ने दोस्त की मदद से अपनी पत्नी की कार से कुचलवा कर हत्या करा दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.</p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगीना) भरत सोनकर ने मंगलवार को बताया कि आठ मार्च को नगीना के बिश्नोई सराय निवासी अंकित ने अपनी पत्नी किरन (30) को बुंदकी के पास सड़क पर खड़ा किया और खुद मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर चला गया. इसी दौरान एक कार ने उसकी पत्नी को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई थी. मृतका के मायके के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पांच साल गुजर जाने के बावजूद नहीं था बच्चा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सोनकर ने बताया कि घटना के सीसीटीवी फुटेज में कार मालिक की शिनाख्त हुई तो वह मृतका के पति अंकित का दोस्त सचिन निकला. दोनों को पकड़कर पूछताछ की गई तो अंकित ने अपराध स्वीकारते हुए बताया कि शादी के पांच साल गुजर जाने के बावजूद उसके कोई संतान नहीं थी. वह साली से शादी करना चाहता था इसीलिए सचिन को षड्यंत्र में शामिल कर उसने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गयी कार बरामद कर ली है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढें-</strong></p>
<p class="abp-article-title" style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-yogi-adityanath-government-plan-to-built-first-textile-machine-park-in-kanpur-2911292">यूपी को कपड़ों का हब बनाने की तैयारी, यहां बनेगा देश का पहला टेक्सटाइल मशीन पार्क</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *