5 जनवरी को होगा मतदान, बीजेपी-कांग्रेस की प्रतिष्ठा का सवाल दोनो ही लगाएंगे जोर
Karanpur Assembly Candidate List: राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से विधानसभा की 199 सीटों पर चुनाव हो चुका है. उसके नतीजे भी आ गए हैं. श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर 5 जनवरी को विधानसभा चुनाव होंगे. यह सीट बीजेपी-कांग्रेस दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है. जानकारों की मानें तो एक विधानसभा सीट पर हार जीत का सूबे की राजनीति पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. करणपुर विधानसभा सीट पर परिणाम सत्ता के पक्ष में आते है. लेकिन राज्य में सत्ता गवाह चुकी कांग्रेस इस चुनाव को जीतकर लोकसभा चुनाव के लिए आम कार्यकर्ताओं में जोश भरना चाहती है.
वहीं राज्य की सत्ता पर काबिज हो चुकी बीजेपी इस सीट को जीतकर अपनी जीत का डंका बजाना चाहती है. यही वजह है कि दोनों दल चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुड़े हैं करणपुर सीट पर विधानसभा चुनाव में 11 दिन शेष बचे है. कांग्रेस बीजेपी दोनो ही दल इस चुनाव में अपनी ताकत झोंक ने को तैयारी में जूठे है. बीजेपी का फोकस अभी मंत्रिमंडल विस्तार पर हैं. अगले सप्ताह होने की संभावनाएं जताई जा रही है. उसके बाद माना जा रहा हैं . बीजेपी के नेताओं के यहां पर दौरे तेज होंगे. यह चुनाव मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है.
बीजेपी और कांग्रेस की होगी सीधी टक्कर
श्रीगंगानगर की करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव होना था. लेकिन इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया था. चलते चुनाव स्थगित कर दिया गया था. अब चुनाव में कांग्रेस ने यहां से गुरमीत सिंह कुन्नर के पुत्र रुपिंदर कुन्नर को उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को अपना उम्मीदवार बनाया है हालांकि सीट पर बीजेपी और कांग्रेस की सीधी टक्कर है.
उम्मीदवार का नाम पार्टी का नाम
सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी बीजेपी
रुपिंदर सिंह कुन्नर कांग्रेस
अशोक कुमार बसपा
पृथ्वी पाल सिंह आम आदमी पार्टी
बलकरण सिंह शिरोमणि अकाली दल
कृष्ण कुमार नेशनल जनमंडल पार्टी
चुकी देवी निर्दलीय
छिद्रपाल सिंह निर्दलीय
सुखराम निर्दलीय
तीतर सिंह निर्दलीय
सुरेंद्र नागपाल निर्दलीय
काला सिंह निर्दलीय
संचालन समिति का किया गया है गठन
भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी संचालन समिति बनाई है. जिसमें बीजेपी के करणपुर सीट पर चुनाव को लेकर संचालन समिति का गठन किया गया है. समिति के प्रदेश संयोजक नारायण पंचारिया को बनाया गया है. इसके अलावा समिति के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदेश उपाध्यक्ष सीआर चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह, एससी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल और गंगानगर के जिला अध्यक्ष सरवन पाल को इसमें शामिल किया गया है. इनके अलावा कई विधायक को वरिष्ठ नेता भी इस समिति में शामिल है.
डोटासरा ने बनाई 26 नेताओं की कमेटी
श्रीगंगानगर की करणपुर विधानसभा सीट पर प्रचार को लेकर कांग्रेस ने भी शुरुआत कर दी है. चुनाव प्रचार और प्रबंधन के लिए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 26 नेताओं की कमेटी भी बना दी है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पदाधिकारी की बैठक भी ले चुके हैं. पार्टी ने जिन 26 नेताओं का प्रचार की कमान सौंपी है. इनमें पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल के अलावा विधायक वरिष्ठ नेता भी शामिल है.