Fashion

42 year old Police officer dead body and suicide note found on railway tracks in Beed Maharashtra


Maharashtra Police Officer Suicide Case: महाराष्ट्र के बीड जिले में शनिवार (9 मार्च) को सुबह रेल की पटरी पर 42 वर्षीय एक पुलिस अधिकारी का शव मिला. प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान पुणे अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ से जुड़े निरीक्षक सुभाष भीमराव दुधल के रूप में हुई है.

उन्होंने कहा कि इस बात का संदेह है कि दुधल ने शुक्रवार (8 मार्च) रात परली वैजनाथ रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. जीआरपी अधिकारी ने बताया कि शव दो टुकड़ों में कटा हुआ मिला. दुधल की जेब से एक हस्ताक्षरित नोट मिला, जिसमें लिखा था कि वह पारिवारिक मुद्दों के कारण आत्महत्या कर रहे हैं.

पुलिस ने की मृतक की पहचान

पुलिस को अभी तक इस बात का कोई सुराग नहीं मिला है कि दुधल ने पुणे से 300 किलोमीटर से अधिक दूर परली की यात्रा क्यों की. जीआरपी अधिकारी ने कहा कि इस मामले में विस्तृत जांच जारी है. दरअसल महाराष्ट्र के बीड जिले में एक पुलिस अधिकारी का शव रेलवे ट्रेक पर मिला है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है. मृतक की पहचान सुभाण भीमराव दुधल के रूप में हुई है. 

कुछ महीने पहले ही एक और पुलिसकर्मी ने ली थी खुद की जान

हाल ही में महाराष्ट्र के नासिक में एक पुलिस इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मार ली थी. पुलिस के मुताबिक मृतक क्राइम पीआई था. पुलिस स्टेशन में उसने सर्विस रिवॉल्वर से ही खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. क्राइम पीआई के मौके पर ही मौत हो गई थी.

एक अधिकारी ने बताया था कि 40 वर्षीय एक पुलिसकर्मी ने 20 फरवरी को मंगलवार दिन को महाराष्ट्र के नासिक शहर में पुलिस स्टेशन में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. पुलिसकर्मी का नाम अशोक नाजन था. अधिकारी ने बताया था कि अशोक नाजन सुबह अंबाद पुलिस स्टेशन में ड्यूटी के लिए पहुंचा और कथित तौर पर अपने केबिन में खुद को गोली मार ली. इस दौरान परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने नाजन को अपनी कुर्सी पर बेजन पाया और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया था. 

ये भी पढ़ें: बारामती से चुनाव लड़ेंगी सुप्रिया सुले, शरद पवार ने किया ऐलान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *