Fashion

40 kg fish found in Katihar bihar fishermen were surprised to see it ann


Katihar News: कटिहार में शुक्रवार को कुरसेला कोसी गंगा के कछार वाले भाग में मछुआरे अपने जीवन यापन के लिए मछली का शिकार कर रहे थे, उसी समय देखा गया कि ह्वेल या सौंस के जरिए एक मछली का पीछा किया जा रहा है. इसे लेकर कौतूहल मच गया. मछुआरों का समूह उसके पीछे हो गया. नदी किनारे जाकर देखा तो 40 किलो ग्राम के आस-पास की मछली किनारे पर टिकी थी.

40.500 किलो ग्राम वजन की बड़ी मछली

उसके बाद कुरसेला परिक्षेत्र के गंगा नदी से 40.500 किलो ग्राम वजन की एक बड़ी मछली मछुआरों के जरिए पकड़ी गई. इतनी विशालकाय मछली देखकर मछली मंडी में काफी भीड़ उमड़ गई. ये विशालकाय बघार मछली पूरे दिन चर्चा का विषय बना रही.

मछली आढ़त संचालक संजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को गंगा नदी मे मछुए मछली पकड़ रहे थे. इसी दौरान मछुआरों की एक बड़ी मछली पर नजर पड़ी. तब उन्होंने काफी मशक्कत से यह बड़ी मछली पकड़ी. मछुआरों के जरिए मछली का नाम बघार बताया जा रहा है. इतनी बड़ी मछली स्थानीय मछुआरों के हाथ आने से उनमें काफी खुशी देखी गई. ये कुरसेला हाट बाजार में 350 रुपये किलो ग्राम की दर से बेची गई. 

कुरसेला मछली उत्पादन के लिए काफी ज्यादा चर्चित

बता दें कि कुरसेला परिक्षेत्र गंगा एवं कोसी के संगम तट पर स्थित होने के कारण मछली उत्पादन के लिए काफी ज्यादा चर्चित है. मछली पालन की असीम संभावनाएं यहां पर मौजूद हैं. इसी को लेकर पूर्व में भी जिला प्रशासन के जरिए रिवर रेचिंग कार्यक्रम के अंतर्गत मछली के बीज को भी गंगा एवं कोसी नदी में गिराया गया था. इसके बाद से ही यहां मछली काफी संख्या में पाई जाने लगी. बता दें कि बिहार में पिछले कुछ सालों से सरकार के जरिए मछली के कारोबार पर काफी ध्यान दिया जा रहा है. 

ये भी पढ़ेंः बिहार में बाय रोड सफर करना अब होगा आसान, 5 घंटे में कहीं भी पहुंचेंगे लोग- मंत्री विजय सिन्हा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *