Sports

33 हजार रुपये की ब्लूबेरी टीशर्ट पहन अनएकेडमी CEO ने एंप्लॉइज को दी बुरी खबर, सुनकर भड़के लोग



साल में ऐसा मौका तकरीबन हर एंप्लॉई की लाइफ में आता है जब वो ये इंतजार करता है कि उसको सैलरी में हाइक मिलेगा, लेकिन सबको ये खुशी नसीब नहीं हो पाती. इस साल अनएकेडमी के सीईओ ने भी अपने एप्लॉइज को ये बुरी खबर सुनाई है कि, इस साल किसी को भी एप्रेसल नहीं मिलेगा. इस अनाउंसमेंट को करने के लिए सीईओ ने कंपनी के वर्चुअल टाउन हॉल को चुना. उसका वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स ने कंपनी सीईओ की टीशर्ट पर गुस्सा उतारना शुरू कर दिया. असल में जिस टीशर्ट को पहनकर कंपनी सीईओ गौरव मुंजाल ये खबर सुनाई, उसकी कीमत किसी छोटे एंप्लॉई की एक महीने की सैलरी से भी ज्यादा थी.

नो एप्रेसल का ऐलान

कुछ ही समय पहले अनएकेडमी से करीब 250 एंप्लॉइज को निकालने के बाद अब सीईओ गौरव मुंजाल ने ये ऐलान किया है कि, कंपनी में इस साल किसी को एप्रेसल नहीं मिल सकेगा. अपने कंपनी के वर्चुअल टाउन हॉल में गौरव मुंजाल ने कहा कि, कंपनी अपने ग्रोथ टारगेट्स पूरे नहीं कर सकी है. साल 2023 उनके लिए एक एवरेज ईयर रहा. हालांकि, 2024 एवरेज से ऊपर रहा, फिर भी टारगेट पूरे नहीं हो सके, जिसकी वजह से वो सर्वाइल रिस्क से तो बाहर हैं, लेकिन कंपनी के लिए एप्रेसल देना आसान नहीं है. उनका ये मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रेडिट पर इसे स्टार्टअप इंडिया नाम के हैंडल ने शेयर किया है.

यहां देखें पोस्ट

Unacademy CEO shares news of no appraisal year while wearing a $400 tshirt
byu/Beneficial-Ad-9123 inStartUpIndia

33 हजार की टी शर्ट में किया ऐलान

गौरव मुंजाल जिस वक्त ये मैसेज दे रहे थे उस वक्त वह ब्लैक कलर की ब्लूबेरी टीशर्ट पहने हुए थे. ये बात सोशल मीडिया यूजर्स ने नोटिस कर ली. एक यूजर ने लिखा कि, ‘इस टीशर्ट की कीमत चार सौ रुपये डॉलर है, जो इंडियन करेंसी में 33 हजार रुपये से ज्यादा होती है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘सीईओ अपने स्टेंडर्ड कम नहीं करेंगे, लेकिन दिन रात काम करने वाले एंप्लॉइज का एप्रेसल रोक देंगे.’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *