Sports

30 जून को कतर के दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर होगी बात




नई दिल्ली:

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शनिवार को बताया कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर 30 जून को कतर का आधिकारिक दौरा करेंगे. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि एक दिवसीय यात्रा के दौरान एस. जयशंकर कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात करेंगे.

विदेश मंत्रालय ने कहा, “भारत और कतर के बीच ऐतिहासिक और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14-15 फरवरी 2024 को कतर का दौरा किया था और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ चर्चा की थी.”

विदेश मंत्री की यात्रा से दोनों पक्षों को राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, सुरक्षा, सांस्कृतिक और लोगों के बीच आपसी संपर्क के साथ-साथ आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों समेत द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा.

नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर की यह तीसरी आधिकारिक यात्रा होगी. इससे पहले वे 20 जून को श्रीलंका और 23 जून को यूएई की यात्रा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- 
“इंदिरा गांधी ने हमें जेल में डाला, लेकिन कभी दुर्व्यवहार नहीं किया”: लालू यादव




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *