Fashion

29 नेताओं के साथ कल बुधनी पहुंचेंगे जीतू पटवारी, शिवराज का गढ़ भेदने के लिए कांग्रेस की ये है तैयारी


MP Assembly By Election 2024: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने दमखम लगा दिया है. कांग्रेस की नजर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान के गढ़ बुधनी पर है. बुधनी को फतह करने के लिए कांग्रेस ने बड़ा प्लान तैयार किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ 29 प्रादेशिक नेता कल (25 अगस्त) को बुधनी का दौरा करेंगे. जीतू पटवारी बकतरा मंडलम के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.

सभी 29 प्रादेशिक नेता प्रभार वाले मंडलम में पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. बता दें कि अलग-अलग नेताओं को कांग्रेस ने अलग-अलग मंडलम की जिम्मेदारी दी है. छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को मात मिली थी. इसलिए अब कांग्रेस के पास बुधनी उपचुनाव में अमरवाड़ा की हार का बदला लेने का मौका है. कांग्रेस का फोकस पूर्व मुख्यमंत्री के किले को ध्वस्त करने पर है.    

पू्व मुख्यमंत्री का किला भेदने की तैयारी में कांग्रेस

जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि कल पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, बुधनी विधानसभा सह प्रभारी शैलेन्द्र पटेल, रजनीश सिंह, आरिफ मसूद, रवि जोशी, देवेंद्र पटेल, डॉ. हीरालाल अलावा, प्रताप ग्रेवाल, आतिफ अकिल, डॉ. अशोक मार्सकोले, केदार चिड़ा भाई डाबर, मुरली मोरवाल, ग्रीषम सोलंकी, दीपक जोशी, रमेश पटेल, राजन मंडलोई, वीर सिंह भूरिया, झुमा सोलंकी, पांची लाल मीणा, हेमराज काल्पोनी, सैना रावत, कैलाश कुंडल, राज नारायण सिंह ठाकुर, आरके डोगने, ग्यारसी लाल रावत, दिनेश जैन, हर्ष विजय, रामचंद्र दांगी, विपिन जैन का दौरा होने वाला है. प्रादेशिक जनप्रतिनिधि शाहगंज ब्लॉक के बकतरा, जोन तला, डोबी, गाडर जाएंगे. दौरे में बुधनी ब्लॉक के बगवाड़ा, पीली करार. रेहटी ब्लॉक के सलकनपुर, सोयत, रेहटी, बायां, सेमरी, चकल्दी, दिगवाड़, मर्दानपुर, बोरदी, भेरूंदा ब्लॉक के सतरना, छिदगांव काछी, बाला गांव, सेमल पानी, भेरूंदा, भेरूंदा नगर, गोपालपुर ब्लॉक के इटावा, बाई बोड़ी, वासुदेव. लाडक़ुई ब्लॉक के पचोर, छिदगांव मोझी, खरसानिया और रफीगंज शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

इंदौर में करोड़ों की वक्फ जमीन पर भूमाफिया ने काट दी थी कॉलोनी, कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *