News

26/11 Mumbai Terror Attack Tahawwur Rana Congress Sushil kumar Shinde Praised PM Modi | तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने की मोदी सरकार की तारीफ, बोले


Tahawwur Rana Extradition: 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को गुरुवार (10 अप्रैल 2025) को भारत लाया जा चुका है. उसे दिल्ली में एनआईए की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाना है. एनआईए ने बयान जारी कर कहा कि सालों से हो रही कोशिशों के बाद यह प्रत्यर्पण सफलापूर्वक हुआ. पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि हम भी उसे लाने की कोशिश कर रहे थे.

‘फर्क नहीं पड़ता कि मोदी या भारत सरकार…’

कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा, “बीजेपी सरकार भी उसे तहव्वुर राणा को भारत वापस लाने के लिए बहुत लंबे समय से कोशिश कर रही थी. अब हम उसे वापस लाने में सफल हुए हैं. मुझे लगता है कि एनआईए अब पूरी तरह से जांच करेगी और न्याय देगी. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पीएम मोदी या भारत सरकार, किसी भी तरह तहव्वुर यहां लाया गया है.”

सुशील शिंदे ने की केंद्र की तारीफ

पूर्व गृह मंत्री ने कहा, “अब जांच के बाद सारी सच्चाई सामने आ जाएगी. इस सरकार ने अच्छा काम किया है. हम उनकी (केंद्र सरकार) तारीफ करते हैं, तारीफ करने में कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि यह लंबे समय से चला आ रहा मुद्दा था.” कोर्ट के आदेश के बाद तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है.

इससे पहले भी पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और विपक्ष के कई अन्य नेताओं ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को भारत प्रत्यर्पित किए जाने का स्वागत किया. सुशील कुमार शिंदे साल 2012 में तत्कालीन कांग्रेस नीत यूपीए सरकार में गृह मंत्री थे, जब मुंबई में आतंकी हमला करने वाले पाकिस्तान के आतंकियों में से जिंदा पकड़े गए एकमात्र आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को पुणे की यरवदा जेल में फांसी दी गई थी.

ये भी पढ़ें : ‘मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड’, तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर NIA का पहला बयान, जानें क्या कहा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *