News

25 नवंबर से 20 दिसंबर 2024 तक चलेगा संसद का शीत सत्र


Parliament Winter Session: 18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा. 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर संयुक्त सेशन होगा. ये सेशन पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया जाएगा. संविधान दिवस का कार्यक्रम का आयोजन संविधान की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर होगा.

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हो रहा है और 20 दिसंबर 2024 तक चलेगा. उन्होंने लिखा, “माननीय राष्ट्रपति महोदय ने भारत सरकार की संस्तुति पर संसद के दोनों सदनों को शीतकालीन सत्र 2024 के लिए 25 नवंबर से 20 दिसंबर, 2024 तक (संसदीय कार्य की अनिवार्यताओं के अधीन) बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. 26 नवंबर, 2024 (संविधान दिवस) को संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम मनाया जाएगा.” 

हंगामेदार हो सकता है शीतकालीन सत्र 

18वीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र में वक्फ विधायक, वन नेशन वन इलेक्शन समेत कई बिल पेश होने की उम्मीद है. इसी के साथ-साथ सत्र के दौरान जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव भी पास होने की संभावना है. हाल ही में जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं और इन प्रस्तावों को लेकर विपक्ष का तीखा रुख देखने को भी मिला था. लिहाजा संसद के 2024 के शीतकालीन सत्र में जोरदार हंगामा होने की उम्मीद है.

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *