2300 Vehicles Were Blown To Make These 10 Films Blockbuster Know Where And How Expensive And Luxurious Cars Come
हॉलीवुड की हिट मूवी फास्ट एंड फ्यूरियस का नाम सुनाई देता है तो जबरदस्त कार रेसिंग सीन, हवा में उड़ती हुईं कारें, सड़क पर सरपट भागते आलीशान फोर व्हीलर आंखों के सामने घूमने लगते हैं. जो लोग रफ्तार के शौकीन है उन्हें फास्ट एंड फ्यूरियस का ये यूनिवर्स भी बहुत पसंद आता है. इससे जुड़ी सबसे दिलचस्प बात ये है कि अब तक ये फ्रेंचाइजी अपनी सभी फिल्मों में कुल मिलाकर 2300 से ज्यादा गाड़ियों को धमाका कर उड़ा चुका है. ऐसे में फैन्स जरूर ये जानना चाहेंगे कि क्या वाकई जितनी आलीशान गाड़ियां दिखाई देती हैं. असल में उन्हें ही धमाके से उड़ा दिया जाता है. जानिए गाड़ियों को उड़ाने के इन लाजवाब दृश्यों को गढ़ने में होता है कितना गोलमाल.
अब तक उड़ी इतनी गाड़ियां
फास्ट एंड फ्यूरियस के दस भागों में 23 सौ गाड़ियों के परखच्चे उड़ाने का अनुमान है. इसकी पहली किश्त में तकरीबन 78 कारें उड़ा दी गई थीं. ये फॉर्मूला हिट हुआ तो दूसरे पार्ट में 130 कारों में धमाके करवा दिए गए. इस फ्रेंचाइजी की फिल्म द फास्ट एंड द फ्यूरियस टोक्यो ड्रिफ्ट में पूरी 249 कारों के साथ स्टंट सीन फिल्माए गए थे. 8 वें भाग में तो ये आंकड़ा तीन सौ पार करते हुए 350 कारों तक पहुंच गया. 9वें और 10वें भाग में 250-250 कारें उड़ा दी गईं. अब उम्मीद की जा रही है कि फ्रेंचाइजी की 11वीं किश्त में भी बड़ी संख्या में कार स्टंट नजर आएगा.
कारों का ‘गोलमाल’
इन लाजवाब सीन्स को फिल्माने के लिए बड़ी संख्या में कारों का गोलमाल होता है. दरअसल एक गाड़ी चलाने के लिए होती है और दूसरी उड़ाने के लिए. वैसे मेकर्स जरूरत पड़ने पर लग्जरी कारें भी खरीदते हैं. ये सेकंड हैंड भी हो सकती हैं. कार चेजिंग सीन्स में ऐसी ही गाड़ियों का उपयोग होता है. लेकिन जिन कारों को ब्लास्ट कर उड़ा दिया जाता है. वो दरअसल मॉडिफाइड कार होती हैं, जिन्हें या तो जंक यार्ड से या बहुत कम कीमतों में कहीं से भी खरीद लिया जाता है. उसका लुक बदलकर उन्हें कार स्टंट में यूज किया जाता है.
”वह हमेशा मेरा पक्ष लेती रही हैं” – अपनी मां तनुजा के बारे में काजोल