Sports

23.33 लाख में से कितने छात्रों ने अपना सेंटर बदला? NTA से सुप्रीम कोर्ट


NEET-UG 2024 Hearing LIVE Updates: विवादों से घिरी नीट-यूजी 2024 (NEET-UG) परीक्षा मामले पर सुप्रीम कोर्ट थोड़ी देर में अपना फैसला सुना सकता है. अदालत में तीन जजों की बेंच मामले पर सुनवाई कर रही है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ सुनवाई कर रही है. कोर्ट में दलीलें पेश की जा रही हैं. इस मामले पर दायर ज्यादातर याचिकाओं पर सुनवाई पहले ही लेकिन आज 40 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है, इनमें राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की याचिका भी शामिल है, जिसमें उसने विभिन्न उच्च न्यायालयों में उसके खिलाफ लंबित मामलों को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की अपील की गई है.  बता दें कि NEET एग्जाम 5 मई को आयोजित हुआ था. 67 टॉपर सामने आने के बाद से ही यह परीक्षा विवादों में है.

Latest and Breaking News on NDTV

कुछ याचिकाकर्ताओं की मांग है कि नीट परीक्षा को रद्द कर दिया जाए और इसको नए सिरे से आयोजित करवाया जाए. वहीं परीक्षा में अनियमितताओं की जांच की जाए. नीट परीक्षा दोबारा आयोजित होगी या नहीं , ये फैसला सुप्रीम कोर्ट को करना है. बता दें कि नीट पेपर लीक का मामले भी अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. फिलहाल मामले की जांच सीबीआई के हाथ में है. हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-कोई सिस्टमैटिक फेलियर नहीं था…. सुनवाई से पहले NTA का सुप्रीम कोर्ट में लिखित जवाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *