Sports

22 साल बाद कुछ ऐसी दिखतीं हैं 'लगान' की एलिजाबेथ, इंडियन सिनेमा की तरफ रुख करने वाली 53 वर्षीय रेचल को देख फैंस कहेंगे ये तो बिल्कुल…



जिस तरह से बॉलीवुड स्टार्स हॉलीवुड में जाकर अपना नाम कमा रहे हैं, उसी तरह से कई हॉलीवुड स्टार्स भी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं और यहां उन्हें खूब पसंद भी किया गया. उन्हीं में से एक हैं फिल्म लगान में गोरी मेम यानी कि एलिजाबेथ नाम की लड़की का किरदार निभाने वाली रेचल शैले, जिन्होंने इस फिल्म में आमिर खान और गांव वालों को क्रिकेट सिखाने का काम किया था. इस फिल्म में रेचल के रोल को भी खूब पसंद किया गया था.

ऐसे में अब 22 साल बाद दोबारा रेचल ने भारतीय सिनेमा का रुख किया है और अब वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही नजर आने वाली है.

<script

22 साल में इतना बदल गया रेचल शैली का लुक

रेचल एक इंग्लिश एक्ट्रेस, मॉडल और ऑडियो प्रोड्यूसर हैं, उन्होंने शो टाइम सीरीज द एल वर्ल्ड में हेलेना पीबॉडी और ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म लगान में एलिजाबेथ की भूमिका निभाई थी.

<script

53 साल की उम्र में भी रेचल की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है. इस तस्वीर में ही देख लीजिए, जिसमें रेचल स्माइल करती हुई बेहद खूबसूरत लग रही हैं और 53 की उम्र में भी बेहद स्टाइलिश और स्मार्ट हैं.

<script

इस वेब सीरीज के जरिए करेंगी इंडियन इंडस्ट्री में कमबैक

22 साल बाद रेचल शैली इंडियन इंडस्ट्री में कमबैक के लिए तैयार हैं. जल्द ही उनकी वेब सीरीज कोहरा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसमें वो एक इंग्लिश लड़की का किरदार निभा रही हैं. इस वेब सीरीज में बरुण सोबती, सुरेंदर विकी, वरुण बडोला और हरलीन सेठी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. 

ये पूरी वेब सीरीज एक N.R.I व्यक्ति के लापता होने और उसकी मौत पर आधारित है, जिसमें दो पुलिस वाले हत्यारे को पकड़ने की कोशिश करते हैं.

ये वेब सीरीज 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. अब देखना होगा कि लगान की तरह ही क्या इस वेब सीरीज के जरिए भी रेचल दर्शकों के दिल में जगह बना पाती हैं?

Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *