2027 में अखिलेश यादव कैसे बनेंगे यूपी के मुख्यमंत्री? सपा सांसदों ने बता दिया फॉर्मूला
UP Assembly Election: साल 2027 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी जीत से गदगद I.N.D.I.A गठबंधन को विश्वास है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी एक बार फिर कमाल करेगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. इसी क्रम में सपा सांसदों ने वो फॉर्मूला भी बता दिया है जिसके तहत अखिलेश मुख्यमंत्री बनेंगे.
सांसदों का कहना है, “पीडीए फार्मूले से ही अखिलेश यादव को 2027 में सीएम बनाया जाएगा.” संविधान लेकर संसद पहुंचे समाजवादी पार्टी के पीडीए वर्ग के सांसद बेहद ही उत्साहित नजर आए. आंवला से सपा सांसद नीरज मौर्य और एटा से सांसद देवेश शाक्य ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, “पीडीए ही हमारी नींव है, पीडीए फार्मूला के जरिए अखिलेश यादव को 2027 में मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.”
लोकसभा चुनाव 2024 में पीडीए फॉर्मूला हुआ कामयाब
इसी महीने संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव का पीडीए फॉर्मूला हिट साबित हुआ. उन्होंने टिकट बंटवारा इसी फॉर्मूले के तहत किया था. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और अखिलेश यादव उम्मीद कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव जो 2027 में होने वाले हैं, उसमें भी ये फॉर्मूला हिट साबित होगा और इसी के तहत अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे.